Haryana News : 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाकियू: गुरनाम सिंह चढ़ूनी

0
147
Haryana News : 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाकियू: गुरनाम सिंह चढ़ूनी
Haryana News : 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाकियू: गुरनाम सिंह चढ़ूनी

Haryana News : इशिका ठाकुर। करनाल। भारतीय किसान यूनियन (BKU) चढूनी (Chadhuni) के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अपनी खुद की पार्टी संयुक्त संघर्ष पार्टी बनाई हुई है और विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी पार्टी ने चुनावी रण में उतरने की बात कही है। इसी के चलते करनाल (Karnal) की जाट धर्मशाला (Jat Dharamshala) में प्रदेश स्तर की बैठक की गई जिसमें उनकी पार्टी के पदाधिकारी इस मीटिंग में भाग लेने के लिए पहुंचे और विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई।

गुरनाम सिंह (Gurnam Singh) ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में पिहोवा (Pehowa) विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं उनकी पार्टी द्वारा 90 की 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की हक की आवाज उठाने के लिए उनको राजनीति में आना पड़ा है।

राजनीति में जाकर उनके हकों की आवाज उठाएंगे और किसानों को उनका हक दिलाने का काम करेंगे। राजनीतिक पार्टी बना चुके गुरनाम चढूनी ने कहा कि किसान संगठन बैठक में नहीं बुलाएंगे तो क्या उनकी पेंशन बंद हो जाएगी। मेरे से पहले राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) और पंजाब (Punjab) के कामरेड नेता चुनाव लड़ चुके है।

चढूनी ने कहा कि बीजेपी (BJP) और जेजेपी (JJP) को छोड़कर सभी दलों के साथ उनकी पार्टी के गठबंधन के विकल्प खुले हैं। किसान नेता गुरनाम चढूनी एक बार फिर राजनीति के मैदान में कूद गए हैं। उन्होंने ऐलान किया कि उनकी संयुक्त संघर्ष पार्टी (SSP) हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

अभी उन्होंने गठबंधन के विकल्प भी चुनिंदा पार्टियों के लिए खुले रखे हैं। करनाल की जाट धर्मशाला में अपने समर्थको के साथ बैठक करने पहुंचे थे। बातचीत में गुरनाम चढूनी ने किसान नेताओं से लेकर राजनीतिक दलों पर तीखे बयान दिए। उन्होंने ईडी के छापे को लेकर भी सरकार ओर नेताओं पर सवाल उठाए। Haryana News

यह भी पढ़ें : Himachal News : केवी जाखू में फिर शुरू होगा एनसीसी: अनुपम कश्यप