Haryana News : विधानसभा चुनाव में बीजेपी लहराएगी जीत का परचम

0
154
Haryana News : विधानसभा चुनाव में बीजेपी लहराएगी जीत का परचम
Haryana News : विधानसभा चुनाव में बीजेपी लहराएगी जीत का परचम

Haryana News : हितेश चतुर्वेदी। सिरसा। हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने कहा कि अक्टूबर, 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर भाजपा (bjp) पूरी तरह से तैयार है। निश्चित रूप से इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत का परचम लहराएगी।

नायब सिंह 3 जुलाई को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय (Choudhary Devi Lal University) के फैकल्टी हाउस में पत्रकारवार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिरसा जिले के अंतर्गत आने वाली सभी पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा जीतेगी और प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार जनहितैषी सरकार है।

गरीबों के उत्थान के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं, जिनके फलस्वरूप गरीबों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि हेप्पी योजना (Happy Planning) के पात्र परिवारों को 1000 किलोमीटर तक हरियाणा राज्य परिवहन विभाग (Haryana State Transport Department) की बसों में मुफ्त यात्रा (Free travel in buses) की सुविधा दी गई है।

महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना (Mahatma Gandhi Gramin Basti Yojana) के तहत 100-100 गज के प्लॉट उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने एक के बाद एक कई योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की बेटी की शादी में राज्य सरकार द्वारा 1 लाख 1 हजार रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।

Haryana News : विधानसभा चुनाव में बीजेपी लहराएगी जीत का परचम
Haryana News : विधानसभा चुनाव में बीजेपी लहराएगी जीत का परचम

संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे इस सहायता राशि को रजिस्ट्रेशन के उपरांत शादी से दो दिन पहले अवश्य उपलब्ध करवा दें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों व 1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ, जिनमें से 6 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि संविधान खत्म करने का भ्रम फैलाया गया, इसके बावजूद भी इस चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है।

करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास Haryana News

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जिले को 78 करोड़ से अधिक राशि की 13 विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

उन्होंने 10 करोड़ 35 लाख 65 हजार रुपए की 5 परियोजनाओं का उद्घाटन व 67 करोड़ 66 लाख 72 हजार की लागत की विभिन्न 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार निरंतर गरीबों और वंचितों की भलाई के लिए काम कर रही हैं, सरकारी साधनों पर पहला हक गरीबों का है।

अंत्योदय की दिशा में लागू की गई योजनाओं से उनके जीवन में बदलाव आया है। व्यवस्था परिवर्तन के लिए गए निर्णयों का ही परिणाम है कि आज लोगों को बिना दफ्तरों के चक्कर काटे घर बैठे ही योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

Haryana News : विधानसभा चुनाव में बीजेपी लहराएगी जीत का परचम
Haryana News : विधानसभा चुनाव में बीजेपी लहराएगी जीत का परचम

यहां पर होंगे ये विकास के काम Haryana News

मुख्यमंत्री ने 67 करोड़ 66 लाख 72 हजार की लागत की विभिन्न 8 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया, इनमें गोरीवाला के लंबी में 24 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय, 14 करोड़ 43 लाख की लागत से जिले में बनने वाले 26 उप स्वास्थ्य केंद्र, 2 करोड़ की राशि से बनने वाली जनस्वास्थ्य विभाग की 4 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, 14 करोड़ 84 लाख की लागत से बनने वाली अनाज मंडी, सब्जी मंडी व लक्कड़ मंडी का विस्तारीकरण, 2 करोड़ 37 लाख से अधिक राशि से बनने वाला गांव धोतड़ का खरीद केंद्र, गांव कमाल में 2 करोड़ 19 लाख से अधिक राशि की लागत से बनने वाला खरीद केंद्र, गांव गीदड़ खेड़ा से गंगा से गोदिकां तक 3 करोड़ 22 लाख से अधिक राशि से बनने वाला लिंक रोड तथा 4 करोड़ 60 लाख से अधिक राशि की लागत से बनने वाले रायपुर वाया ढूकड़ा से बरुवाली द्वितीय (पंजाब हेड) होते हुए लिंक की परियोजना शामिल है।

ये मंत्री और नेता रहे मौजूद Haryana News

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह, पूर्व राज्यपाल गणेशी लाल, उपायुक्त आरके सिंह, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, चेयरमैन वेद फुला, जिला अध्यक्ष भाजपा निताशा सिहाग, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, चेयरमैन आदित्य देवीलाल, चेयरमैन देव कुमार शर्मा, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह राही, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा यतीन्द्र सिंह एडवोकेट, गोबिंद कांडा, शीशपाल कंबोज, अमन चोपड़ा व भूपेश मेहता मौजूद रहे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Haryana News : सीएम के कार्यक्रम में बत्ती गुल