आज समाज डिजिटल, Haryana News:
हरियाणा में आज यानी शुक्रवार को राज्यसभा की दो सीट के लिए मतदान चल रहा है। चंडीगढ़ में विधानसभा परिसर में मतदान की प्रक्रिया का आगाज हुआ है। कांग्रेस विधायक चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं। दरअसल, राज्यसभा चुनाव-2022 के लिए शुक्रवार को चार राज्यों राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में वोटिंग होगी। कुल 16 सीट के लिए वोटिंग होगी, जिसमें से राजस्थान, कर्नाटका की 5-5 सीट, हरियाणा की 2 सीट और महाराष्ट्रा की 6 सीट के लिए मतदान हो रहा है। शाम को पांच बजे के बाद रिजल्ट भी घोषित होगा।

अभी तक 45 वोट डाले गए

हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए अभी तक 45 वोट डाले गए हैं। सूत्रों की मानें तो कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस के खिलाफ मतदान किया है। वहीं, निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने मतदान करने से इनकार किया और कहा कि मैं किसी के पक्ष में मतदान नहीं करूंगा।

किरण चौधरी और बीबी बत्रा की शिकायत

जजपा की ओर से एजेंट दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और बीबी बत्रा की शिकायत की। जजपा ने दोनों के वोट कैंसिल करने की शिकायत की है और कहा कि दोनों ने कांग्रेस के अधिकृत एजेंट को अपना वोट न दिखाकर दूसरे को वोट दिखाया।

ये भी पढ़ें : Rajya Sabha Elections: भाजपा-जजपा और निर्दलीय विधायक रिजॉर्ट में शिफ्ट, ये है कारण

ये भी पढ़ें : Rajya Sabha Elections 2022: हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों के पर 3 नामांकन के लिए मतदान शुरू

ये भी पढ़ें : राज्यसभा के लिए इनेलो का वोट कार्तिकेय शर्मा को: अभय