- पूछे कई सवाल, विद्यार्थियों ने भी दिए जवाब
Haryana News : शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही देखने आए राजकीय महाविद्यालय धामी, शिमला, आकलैंड स्कूल शिमला तथा शैलेडे पब्लिक स्कूल शिमला के छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया। संवाद के दौरान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने छात्रों से कई प्रश्न पूछे, जिसका बच्चों ने बड़ी तत्परता के साथ जवाब दिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने पूछा कि विधानसभा क्या है तथा विधायक कहां से चुन कर आते हैं, जिसका इन सभी छात्रों ने सिलसिलेवार उत्तर दिया। इस अवसर पर वातार्लाप करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि लोकसभा तथा विधानसभा लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर हैं जहां देश तथा प्रदेश के कानून बनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि कानून बनाने का अधिकार केवल चुने हुए प्रतिनिधियों का होता है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है तथा दुनिया में सबसे ज्यादा युवा हमारे देश में है।
पठानिया ने कहा कि इस युवा शक्ति को देश के उत्थान तथा सर्वांगीण विकास में अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश के युवा काफी जागरूक हैं तथा अपनी जागरूकता का परिचय उन्होंने बाल सत्र में दिया था जिसका आयोजन इस सदन में किया गया था।
पठानिया ने कहा कि वह शीघ्र ही बाल सत्र की तरह किसानों तथा युवाओं के लिए भी एक सत्र करवाना चाहते हैं ताकि वे भी संसदीय प्रणाली को अच्छी तरह से समझ सकें कि यह प्रणाली कैसे काम करती है। पठानिया ने इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उधर, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मंगलवार को विधानसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने भी मुलाकात की। आनंद शर्मा की यह विधानसभा अध्यक्ष से यह शिष्टाचार भेंट थी। Haryana News
यह भी पढ़ें : Himachal News : सहकारी सभाएं बनाने के लिए लोगों को करें जागरूक: अपूर्व देवगन