Haryana News : कृषि मंत्री कंवरपाल ने 75 शिकायतों का निपटान

0
69
Yamuna Nagar News

Haryana News : चंडीगढ़। हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल ने भाजपा जिला कार्यालय यमुनानगर में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान किया।

समाधान शिविर में कुल 90 शिकायतें आई थी, जिनमें से 75 शिकायतों का मौके पर निपटान कर दिया गया। इस मौके पर कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। सरकार द्वारा लोगों को आॅनलाइन माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शिविर में परिवार पहचान पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड और राशन वितरण, बिजली व पानी आदि के अलावा क्राइम संबंधित शिकायतें सुनकर उनका मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।

उन्होंने जिला के संबंधित अधिकारियों को समाधान शिविर में मौजूद रहने तथा लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में नगर निगम के एसई हेमन्त कुमार, डीएमसी डॉ. विजय पाल यादव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। Haryana News

यह भी पढ़ें : Haryana News : 57वीं डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैम्पियनशिप का उद्घाटन