Haryana News : आदित्य देवीलाल हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त

0
220
Haryana News : आदित्य देवीलाल हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त
Haryana News : आदित्य देवीलाल हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त

Haryana News : चंडीगढ़। हरियाणा सरकार (haryana government) ने आदेश जारी कर आदित्य देवीलाल (Aditya Devi Lal) को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (Haryana State Agricultural Marketing Board) का चेयरमैन (Chairman) नियुक्त किया है। आदित्य देवीलाल ने मार्केटिंग बोर्ड (Marketing Board) के कार्यालय पंचकूला (panchkula) में पहुंचकर आज कार्यभार संभाल लिया है।

कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि उनका जीवन सदैव किसान हित में समर्पित रहा है और वे आगे भी किसान हित में पहले की तरह काम करते रहेंगे। हरियाणा सरकार ने भी सदैव किसान हित में निर्णय लिए हैं और उन्हें लागू कर किसानों को समृद्ध एवं खुशहाल बनाने का कार्य किया है।

आदित्य देवीलाल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) की सोच भी किसान हितैषी है और वे भी किसानों के हितार्थ कार्य कर रहे है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में किसानों के हित पूर्ण रूप से सुरक्षित है इसलिए सरकार ने भावान्तर भरपाई योजना, फसल बीमा योजना, फसल विविधीकरण, फसल अवशेष पराली प्रबंधन जैसी अनूठी और कारगर योजनाएं किसानों के लिए क्रियान्वित की हैं और इन योजनाओं का लाभ सीधे रूप से किसानों को मिल रहा है।

आदित्य देवीलाल इससे पहले भी हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन रह चुके है। इस अवसर पर मार्केटिंग बोर्ड के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। Haryana News

यह भी पढ़ें : Haryana News : युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही अग्निवीर योजना: अनुराग ढांडा