आज समाज डिजिटल, Haryana News:
हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए हरियाणा सरकार निरंतर काम कर रही है। प्रदेश के बेटे-बेटियां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में नाम रोशन कर तिरंगे की शान बढ़ा रहे हैं।

खेलों में बढ़ा है हरियाणा का रुतबा

अब खेल और युवा विभाग ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए 10 डे-बोर्डिंग और 8 आवासीय अकादमियां शुरू की हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व और खेल तथा युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह के मार्गदर्शन में सरकार की विभिन्न खेल नीतियों और प्रयासों से राज्य में खेलों का ऐसा महौल बना है कि आज हरियाणा की पहचान खेल क्षेत्र में विश्व पटल पर बनी है। उन्होंने बताया कि अब एक कदम और आगे बढ़ते हुए खिलाड़ियों के हुनर को तराशने के लिए विभाग की खेल अकादमी योजना के तहत विभागीय प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न खेलों के लिए 10 डे-बोर्डिंग और 8 आवासीय अकादमियां शुरू की गई हैं।

सभी खिलाड़ियों को रोजाना मिलेगी 400 रुपये की डाइट

उन्होंने बताया कि डे-बोर्डिंग और आवासीय अकादमियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य के खिलाड़ियों को और बढ़ावा मिलेगा। इन अकादमियों के सभी प्रशिक्षुओं को प्रति खिलाड़ी 400 रुपये प्रति दिन की दर से डाइट दी जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि तैराकी, ताइक्वांडो, साइकलिंग, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स, कुश्ती, फेंसिंग और वॉलीबॉल के लिए डे बोर्डिंग और आवासीय अकादमियां शुरू की गई हैं। प्रवक्ता ने बताया कि एक ओर जहां देश व दुनिया में हरियाणा का नाम खिलाड़ियों को सर्वाधिक पुरस्कार राशि देने के लिए जाना जाता है तो वहीं खिलाड़ियों को खेलों की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की राशि एडवांस में देने की पहल से भी हरियाणा खेलों के हब के रूप में जाना जाता है।

अभिनव पहल करने में अग्रणी हरियाणा

उन्होंने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल स्पधार्ओं में मेडल जीतकर हरियाणा के साथ-साथ भारत का नाम भी विश्व मानचित्र पर दशार्या है। ओलंपिक व पैरालंपिक- 2021 इसका जीवंत उदाहरण है कि कैसे हरियाणा खेलों के क्षेत्र में अन्य राज्यों के लिए पथ प्रदर्शक बनकर उभर रहा है। इसके अलावा, अभी हाल ही में खेलो इंडिया यूथ गेम्स – 2021 की मेजबानी करने का मौका हरियाणा को मिला, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीते। देशभर से आए खिलाड़ियों व कोचों ने हरियाणा की खेल संस्कृति को करीब से महसूस किया और जाना कि कैसे हरियाणा की मिट्टी सोना उगल रही है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन