हत्यारोपियों की गिरफ्तारी ना होने से गुस्साएं परिजनों व सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि उतरे सडक़ों पर
मृतक के परिजनों व संगठन प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन कर की राहुल के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग
10 तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो रोष लेगा उग्र रूप, बैठेगे अनिश्चितकालीन धरने पर : कमेटी सदस्य
रामेहर शर्मा
भिवानी। राष्ट्रीय स्तरीय जिम्रास्टिक खिलाड़ी राहुल लडवाल के हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले एक माह से जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाने के बावजूद भी न्याय मिलने से गुस्साएं परिजनों व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से रविवार को शहर में प्रदर्शन किया तथा एसडीएम हरबीर सिंह व पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा तथा जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। प्रदर्शन की शुरूआत हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गठित की गई कमेटी द्वारा स्थानीय नेहरू पार्क से हुई तथा प्रदर्शनकारी हांसी गेट, पुराना बस अड्डा होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे तथा वहां पर जोरदार नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों के गुस्से को देखते हुए एसडीएम हरबीर सिंह व उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार पहुंचे और उन्होंने मांगपत्र लेकर तीन व्यक्तियों की एसआईटी गठित करते हुए 10 जुलाई तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर कामरेड ओमप्रकाश, राजेंद्र तंवर, भूप प्रजापति, अधिवक्ता सुनीता गोलपुरिया, करतार ग्रेवाल, श्रीकांत योगी, पार्षद विनोद, अनिल सीटू, भीम सिंह, महेंद्र बिधनोई, सुंदर कोच, सुरेश प्रजापति, सतीश मेहरा, उत्तराखंड केसरी रवि लड़वाल, भीम सिंह, शहीद-ए-भगत सिंह सेवा ट्रस्ट के प्रधान मोनू तालु, सैनी विचार मंच से सुरेश सैनी ने कहा कि मांगपत्र के माध्यम से उन्होंने मांग की कि राहुल लड़वाल हत्या मामले की निष्पक्ष जांच की जाए, मृतक के परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता व मृतक के किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए, क्योंकि राहुल अपने परिवार की रीढ़ था तथा एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था। उन्होंने बताया कि एक जून को राहुल लडवाल का शव बिछवाना जोहड़ में मिला था तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक के शरीर पर 18 चोटों के निशान भी मिले थे। इस मामले में पुलिस द्वारा नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बावजूद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिसके चलते परिजनों में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदर्शन के माध्यम से पुलिस प्रशासन को चेताया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हे 10 दिन में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यदि उसके बाद भी कार्रवाई नहीं होती तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे तथा जरूरत पड़ी तो अनिश्चितकालीन धरने पर भी बैठेंगे।
इस अवसर पर जनसंघर्ष समिति, दलित अधिकार मंच, संत गुरू रविदास महासभा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी, स्वामी जीतू धानक समाज कल्याण सेवा समिति, यूथ कांग्रेस, धानक वीर मराठा, संत शिरोमणि कबीर साहेब सभा, ओबीसी मोर्चा, जोगी समाज महासभा, सीटू यूनियन, लाल झंडा मजदूर यूनियन, कबीर अंबेडकर क्रांति मोर्चा, धानक महासभा बावड़ी गेट, अंबेडकर महासभा, सैनी विचार मंच के पदाधिकारियों के अलावा, अनिल, भीम सिंह, रवि बॉक्सर, शिवकुमार बोस, नरेंद्र अजीतपुर, प्रदीप नागर, जोनी, रमन, दीपक, अनिल डाबला, भगवानदास कालिया, प्यारेलाल कायत, सुखदेव पालुवास, मनजीत नागर, जोगेंद्र मिर्चिया, पार्षद जयवीर रंगा, हरीश गौतम, श्रीकांत, रजत वाल्मीकि, महेंद्र बिधनोई, आजाद प्रधान, सुनील सोलंकी, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अशोक जोगी, रामेश्वर गोलागढ़, मेवा सिंह खनगवाल, ओमकार सैनी सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।