Nayab Saini Swearing In Ceremoney, (आज समाज), चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बजे नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे। पंचकूला स्थित दशहरा ग्राउंड में समारोह की तैयारियां पूरी हैं। चूंकि पीएम कार्यक्रम में शामिल होंगे, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हजारों की संख्या में लोग शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे, जिसके चलते चौतरफा गहन चेकिंग की जा रही है। बताया गया है कि लगभग 50 लोग समारोह में भाग लेंगे।
बता दें कि सीएम सैनी दूसरी बार हरियाणा के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं और उनके साथ 13 अन्य मंत्री शपथ लेंगे। पीएम बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी के अनुसार मणिपुर, मेघालय, सिक्किम, नगालैंड, राजस्थान, असम, बिहार, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी (यूटी) और ओडिशा व उत्तराखंड सहित 18 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को समारोह में बुलाया गया है।
अरविंद सैनी ने बताया कि राजनीतिक दिग्गजों के अलावा उद्योगपतियों, वकीलों,सामाजिक कार्यकर्ताओं खिलाड़ियों, और डॉक्टरों को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है। बताया गया है कि सीएम सैनी ने मंत्री बनाए जाने वाले सभी सदस्यों को स्वयं फोन किया था। बता दें कि यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पंचकूला पहुंचे हैं।
वहीं गुजरात के गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मेघालय सीएम कोनराड संगमा, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें : International Abhidhamma Day: नए इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ हम अतीत को भी संजो रहे : मोदी
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…