हरियाणा : नई रियायतों के साथ 19 तक बढ़ा लॉकडाउन, अब विवाह व अंतिम संस्कार में 100 लोग हो सकते हैं शामिल  

0
434
lock down
lock down

आज समाज डिजीटल, चंडीगढ़ :

हरियाणा सरकार ने नई रियायतों के साथ महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत लॉकडाउन 19 जुलाई तक बढ़ा दिया है। राज्य में अब कुछ बंदिशों के साथ स्पा और स्विमिंग पूल भी खुलेंगे। विवाह व अंतिम संस्कार में 100 लोग शामिल हो सकते हैं। खुले में होने वाले कार्यक्रमों में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। सिनेमा हॉल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, आईटीआई, प्रशिक्षण केंद्र कुछ पाबंदियों के साथ खोले जाएंगे। हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की कार्यकारी परिषद के चेयरमैन और मुख्य सचिव विजय वर्धन की तरफ से ताजा आदेश जारी किए गए हैं। आदेशानुसार परीक्षाओं, विवाह, अंतिम संस्कार व अन्य सभी संस्थान में कोविड मानकों का सख्ती से पालन करना होगा। स्पा सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। स्विमिंग पूल को उन एथलीट व तैराकों के लिए ही खोला जाएगा जो प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे हैं। सिनेमा हॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोल सकते हैं। यूनिवर्सिटी-कॉलेज और आईटीआई को विद्यार्थियों के संदेह दूर करने, प्रैक्टिकल कक्षाओं व प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए खोल सकेंगे।