हरियाणा लघु कविता मंच ने आयोजित की लघु कविता गोष्ठी

0
540

मनोज वर्मा, कैथल:

हरियाणा लघु कविता मंच की कैथल इकाई द्वारा सेवा संघ कार्यालय, नजदीक जवाहर पार्क , कैथल में एक लघु कविता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ हरीश झंडई ने की व संचालन डॉ प्रद्युम्न भल्ला ने किया । श्याम सुंदर गौड़ की कविता वक्त रूलाए वक्त हंसाए, वक्त की गति रूकने न पाए से गोष्ठी का आरंभ हुआ। राजेश भारती ने कहा पलकें बोझिल सी हो जाती हैं, विराट इच्छाओं के कारण चैन से सोने नहीं देती इच्छाओं की गठरी। सोहन लाल सोनी ने अपनी कविता बेटी के भावों को कुछ यूं जाहिर किया, जदों मैं जन्म सी पाया क्यूं रब्बा तू मैनूं कुड़ी बणाया। मधु गोयल ने कहा हरि और हर का प्यारा है मेरा प्रदेश हरियाणा है। गांव गांव में जाकर देखो दूध दही का खाणा है। डॉ प्रद्युम्न भल्ला ने कहा कि बहुत उमड़ती है मन के आसमान पर यादों की बदलियां तुम्हें छू लेता हूँ कभी कभी यादों की अंगुली से और सिहर जाता हूँ। डॉ हरीश झडंई ने निखर उठा जीवन लेकर उद्देश्य सपनों की उड़ान बदलेगा जीवन नए सपनों के संग कविता प्रस्तुत की व उनकी अध्यक्षीय टिप्पणी के साथ गोष्ठी का समापन हुआ।