Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Kalaripayattu Championship,पानीपत : हरियाणा कलारीपयट्टू चैंपियनशिप का आयोजन 29 से 30 जुलाई को कुरुक्षेत्र के पंजाबी ऑडिटोरियम में इंडियन कलारी पट्टू के बैनर तले सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस चैंपियनशिप में एसडीवीएम सिटी के छात्र अक्षय सैनी ने फाइट ड्यूल इवेंट में गोल्ड मेडल, दिव्यम दलाल ने रजत, आकांक्षा हुड्डा ने कांस्य, दक्ष तथा रित्विक ने कांस्य पदक प्राप्त किया। गोल्ड मेडल विजेता आने वाली 11 अगस्त से 13 अगस्त को होने वाली कलारीपयट्टू चैंपियनशिप जो कि केरल में होगी उसमें भाग लेंगे। एसडीवीएम सिटी के चेयरमैन रघुनंदन गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ दिमाग के लिए हमारे जीवन में खेलों का बहुत योगदान है। शरीर को फिट एंड फाइन रखने के साथ-साथ खेल वह प्रक्रिया है जो हमें तनाव से मुक्ति देकर मन को शांत करता है। प्रधानाचार्या शिवानी कंदौला ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों का शारीरिक और मानसिक ही नहीं बल्कि सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने विजेता खिलाड़ी व उनके कोच को बधाई देते हुए जीवन में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।