Haryana J&K Election 2024 Results Impact: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 81 हजार के पार

0
207
Haryana J&K Election 2024 Results Impact: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 81 हजार के पास
Haryana J&K Election 2024 Results Impact: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 81 हजार के पास

Election Results 2024 Updates, (आज समाज), नई दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों की आज जारी वोटों की गिनती के बीच शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार में पिछले छह कारोबारी सत्रों में गिरावट का सिलसिला चल रहा था और इसके बाद चुनावी नतीजों के दिन आज शेयर मार्केट अब तक कई बार रंग बदल चुकी है।

  • हरियाणा में बीजेपी आगे

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Results 2024: रुझानों में बड़ा उलटफेर, बीजेपी को बढ़त

गौरतलब है कि हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही थी लेकिन बाद में बीजेपी आगे निकल गई है और उसने बहुमत का आंकड़ा भी छू लिया है। इसी के अनुसार शेयर बाजार भी बदल रहा है। सुबह 11:25 मिनट पर सेंसेक्स 494.63 (0.61%) अंकों की बढ़त के साथ 81,532.00 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 168.25 (0.68%) अंकों की बढ़ते के साथ 24,964.00 पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : Assembly Elections 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज

एफपीआई की बिक्री का प्रभाव 

बीते छह कारोबारी दिनों में लगातार बड़ी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिक्री के चलते निफ्टी शिखर से आज 5.6 फीसदी नीचे चला गया। एफपीआई ने पिछले छह कारोबारी सत्रों में 50,011 करोड़ रुपए के इक्विटी बेचे हैं, जिसकी भरपाई घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई)ने 53,203 करोड़ रुपए की खरीदारी से की है।

जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

विशेषज्ञों का कहना है कि इस बात के पर्याप्त संकेतक हैं कि एफपीआई ‘भारत बेचो, चीन खरीदो’ की रणनीति को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा है कि भारत में ऊंचे मूल्यांकन के साथ ही चीनी शेयरों के लिए सस्ते मूल्यांकन ने एफपीआई रणनीति में इस परिवर्तन को रफ्तार दी है।

शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूत

सूत्रों ने बताया कि शुरुआती कारोबार में रुपया आज डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूत होकर 83.94 पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतें घटने और कमजोर डॉलर से मिली मदद की वजह से ऐसा हुआ। हालांकि, विदेशी मुद्रा व्यापारियों कहा कहना है कि एफआईआई निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के चलते स्थानीय मुद्रा में तेज बढ़त पर पाबंदी लगी है।

यह भी पढ़ें : J&K Election 2024 Results Live: कांग्रेस-नेकां ने पार किया बहुमत का आंकड़ा