Haryana Jangam Sabha, 15 अप्रैल को होगा जंगम सभा हरियाणा के प्रधान पद का चुनाव

0
449
आज समाज डिजिटल, पानीपत
Haryana Jangam Sabha: हरियाणा जंगम सभा पेहवा का प्रधान पद का चुनाव अबकी बार 15 अप्रैल को निर्धारित किया गया है। पानीपत में सभा के पूर्व प्रधान शिवचरण गौतम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तीन साल में प्रधान पद का चुनाव होता है, जिसमें समाज को कोई भी इक्छुक व्यक्ति उम्मीदवारी का दावा कर सकता है। शिवचरण गौतम ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता से की जाती है। Haryana Jangam Sabha
उद्देश्य समाज की भलाई
अब तक जो भी प्रधान चुने गए है लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए है। वहीं सभा की मतदाता सूची सभा के कार्यलय में प्रदर्शित कर दी गई है। शिवचरण गौतम ने बताया कि प्रधान चुने जाने का उद्देश्य समाज की भलाई के लिए कार्य करना है, जो कि अब तक जंगम सभा हरियाणा करती आ रही है। चुनाव पेहवा जंगम धर्मशाला शिव प्राची पेहवा में होगा। Haryana Jangam Sabha