- जिला परिषद के चुनाव में पांच सीटों पर Haryana Janchetna Party (V) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने उतारे उम्मीदवार
- नए चेहरों को जनता के बीच उताकर दिया नया संदेश
- इससे पहले नगर निगम अंंबाला के चुनाव में विनोद शर्मा दिखा चुके हैं अपनी लोकप्रियता का जलवा
- मेयर सीट पर जीत हासिल करने के साथ ही कई पार्षदों ने भी अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों को दिया था पछाड़
आज समाज डिजिटल, अंबाला सिटी | Haryana Janchetna Party : जिला परिषद के होने वाले चुनाव को लेकर अंबाला में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। हालात यह हैं कि हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के उम्मीदवारों के चुनाव मैदान में उतरने के बाद अन्य राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों व नेताओं के बीच खलबली मच गई हैं। हालात यह रहे है कि चुनाव घोषित होने से पहले खुद की जीत का दावा करने वाले नेता अब जिला परिषद के चुनाव में कड़ा मुकाबला होने की बात करने लगे हैं।
यहां पर जिक्र करना जरूरी है कि हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा अंबाला के लोगों के दिल में अलग मुकाम रखते हैं और लगातार उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, जिसके कारण जनचेतना पार्टी उम्मीदवारों के चुनाव मैदान में उतरने के बाद चुनाव दिलचस्प हो गया है।
हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने नामांकन के आखिरी दिन पांच उम्मीदवारों को जिला परिषद के चुनाव में उताकर राजनीतिक समीकरण बदल दिए। अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहते हुए विनोद शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ जिलेभर से आने वाले लोगों के काम किए और ये ही कारण है कि जिलेभर में वह अपनी अलग पहचान रखते हैं।
Haryana Janchetna Party (V) ने इन उम्मीदवारों को दिए टिकट
विनोद शर्मा ने जिला परिषद चुनाव में वार्ड नंबर 6 से हरजिंदर कौर, वार्ड नंबर 7 से कमलकांत, वार्ड नंबर 9 से सुखचैन सिंह सुखी, वार्ड नंबर 10 से नीलम शर्मा, वार्ड नंबर 12 से प्यारा सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है। फिलहाल गांवों में विनोद शर्मा टीम को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और निश्चिततौर पर विनोद शर्मा टीम के जिला परिषद के चुनाव मैदान में उतरने के बाद कई नेताओं के समीकरण बदल गए हैं।
नगर निगम चुनाव में विनोद शर्मा दिखा चुके अपनी लोकप्रियता का जलवा
हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा अंबाला शहर नगर निगम के चुनाव में अपनी लोकप्रियता का जलवा दिखा चुके हैं। नगर निगम के चुनाव में आखिरी दिनों में विनोद शर्मा ने सभी वार्डों से प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए नए समीकरण बना दिए थे।
इसी तरह मेयर उम्मीदवार के तौर पर शक्तिरानी शर्मा को उताकर जनता को स्वच्छ छवि का नेता दिया और आखिर जनता ने भी विनोद शर्मा द्वारा करवाए गए विकास कार्यों और उनकी छवि से प्रभावित होकर मेयर शक्तिरानी शर्मा को भारी मतों से जीत दिलाई और साथ ही 20 वार्डों में से 7 प्रत्याशियों ने जीत हासिल करते हुए साबित कर दिया था कि विनोद शर्मा का नाम ही काफी था अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों को पछाड़ने के लिए।
ये भी पढ़ें : Haryana Janchetna Party (V) ने जिला परिषद के 5 वार्ड से उम्मीदवार घोषित किए