इशिका ठाकुर,करनाल:
स्थानीय निकाय मंत्री ने करनाल में ली प्रदेशभर के नगर आयुक्त और उप नगर आयुक्तों की बैठक, बोले प्रोपर्टी सर्वे के बाद 13 लाख नए करदाता जुड़े।
शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने आज करनाल में प्रदेश भर के उप नगर आयुक्त और नगर आयुक्तों की प्रदेश स्तरीय बैठक की। इस बैठक में प्रॉपर्टी आईडी को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
हरियाणा देश पहला राज्य जिसने अपनी पूरी भूमि की पैमाइश कर ली
पत्रकारों से बातचीत में निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जिसने अपनी पूरी भूमि की पैमाइश कर ली है। उन्होंने कहा कि पहले हमारी 29 लाख भूमि थी जो अब बढ़कर 42 लाख 10 हजार हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी के सर्वे के दौरान तीन लाख के करीब शिकायतें आई थी, हमने रिकॉर्ड समय में इन सभी का समाधान कर दिया है।
79 निकायों को एनडीसी पोर्टल पर अपलोड किया
कमल गुप्ता ने कहा कि निजी एजेंसी द्वारा सर्वे करने के बाद विभाग द्वारा उसकी फिजिकल वेरिफिकेशन की जाती है जिसमें से 90 में से 83 निकायों की वेरिफिकेशन हमने कर ली है। 83 में से 79 निकायों को हमने एनडीसी पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस माह में हम बाकी यूएलबी का काम भी पूरा कर लेंगे। निकाय मंत्री ने कहा कि पहले 16 लाख लोग प्रॉपर्टी टैक्स देते थे और 13 लाख लोग टैक्स नहीं देते थे। लेकिन प्रॉपर्टी सर्वे के बाद यह सभी लोग हाउस टैक्स से जुड़े हैं, इससे विकास में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी को लेकर कोई व्यक्ति कभी भी शिकायत दे सकता है, उसकी शिकायत का निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूएलबी के तहत जो भी कच्ची कॉलोनी है उनको रेगुलर करने की योजना हमने निकाल रखी है और जो भी नियम शर्तों को पूरा करेगा उन्हें मंजूरी दे दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : पंचायती चुनावों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को जिताने के लिए भाजपा कार्यकर्ता करें पूरी मेहनत : शिक्षा मंत्री कंवरपाल
ये भी पढ़ें : हैप्पी एवर ग्रीन स्कूल के विद्यार्थियों को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक