Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Internet Service, चंडीगढ़: हरियाणा के सात जिलों में 11 फरवरी से बंद इंटरनेट सेवा को आज से बहाल कर दिया गया है। प्रदेश पुलिस ने किसान आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा के चलते सेवा बंद की थी। लोग परेशान थे और वे सेवाओं को बहाल करने की मांग कर रहे थे।

किसान आंदोलन के चलते इन जिलों में बंद थीं सेवाएं

सरकार ने जिन सात जिलों में इंटरनेट पर रोक लगाई थी उनमें अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिले शामिल हैं। इन जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर, मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाएं आदि निलंबित कर दी गई थीं. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा के लगभग 11 जिलों में धारा 144 लागू की गई थी।

दिल्ली में बॉर्डरों पर सर्विस रोड भी खोली

उधर दिल्ली पुलिस ने राजधानी के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर के बंद पड़े सर्विस रोड को भी खोल दिया गया है। किसानों के ‘दिल्ली मार्च’ 29 फरवरी तक टल जाने के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है। किसान नेताओं ने कहा है कि वे 29 फरवरी तक प्रदर्शन स्थलों पर डेरा डाले रहेंगे। इस दौरान आगे की रणनीति तय की जाएगी।

किसान इन मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन

गौरतलब है कि पंजाब के किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं करने, पुलिस में दर्ज मामलों को वापस लेने, 2021 की लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और 2020-21 के आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं। किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चार दौर की बातचीत बेनतीजा रही है, जिसके कारण गतिरोध खत्म नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook