गांव गुरावड़ा के सरकारी स्कूल में सुबह 10 बजे शुरू होगा कार्यक्रम
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह आज जिले के गांव गुरावड़ा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा। इस दौरान मंत्री राव नरबीर सिंह गुरावड़ा गांव के सरकारी स्कूल में स्थापित तीन बहनों की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

सरकारी स्कूल में ग्रामीणों के द्वारा बादाम कौर, जगन कौर व शांति देवी की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री राव नरबीर करीब 2 घंटे तक कार्यक्रम में रहने के बाद निकाय चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे।

पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे चुनाव प्रचार

राव नरबीर यहां से सीधे गुरुग्राम में पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे। निकाय चुनाव प्रचार के दौरान वे इन दिनों कांग्रेस के खिलाफ काफी हमलावर हैं। वहीं मानेसर में मेयर चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी को लेकर दिया गया बयान भी काफी चर्चाओं में है।

ये भी पढ़ें  : हरियाणा में भ्रष्ट अधिकारियों को 50 साल की उम्र के बाद नहीं मिलेगी एक्सटेंशन