सांपला : हरियाणा में दिल्ली की तर्ज पर 200 यूनिट बिजली मिले फ्री

0
359
Aam Aadmi Party
Aam Aadmi Party

प्रवीन दतौड़, सांपला :
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में दिल्ली की तर्ज पर 200 युनिट बिजली फ्री, 400 यूनिट तक आधा बिजली बिल की मांग करते हुए शनिवार राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। सांपला में पार्टी कार्यकर्त्ताओं का नेतृत्व हल्का युवा अध्यक्ष नवीन सांपला ने किया। नवीन ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंहगाई चरम पर पहुंच गई है। बिजली निगम द्वारा जो मीटर लगाए गए है, उनमें भी लगातार ज्यादा यूनिट दिखाए जाने की शिकायते मिल रही है। जबकि सरकार द्वारा दावा किया जा रहा था कि आधुनिक बिजली मीटर लगने के बाद प्रदेश के उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा, वहीं बिजली की कोई कमी नहीं रहेगी। लेकिन इसके ठीक उल्टा हो रहा है। बिजली निगम द्वारा लगातार अघोषित कट लगाए जाते है। जिससे रोजमर्रा प्रभावित हो रहे है। इस अवसर पर अमित नांदल, राहुल मलिक, उीपक गोयल, मनोज ओहल्याण, सावित्री देवी, कुलदीप, राजमल आसन, रामहेर रूडकी, जसमेर बोहर सहित अन्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 01 एसएमपी  ज्ञापन सौंपते आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता