नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में टीवी आर्टिस्ट व प्रदेश के प्रसिद्ध रंगकर्मी अनिल कौशिक को देश-विदेश की फिल्मी हस्तियों नें हरियाणा आइकॉन अवार्ड देकर सम्मानित किया। उनको यह सम्मान रविवार देर शाम को करनाल के पंडित चिरंजीलाल सभागार में एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
इससे पूर्व भी मेलबॉर्न आस्ट्रेलिया में भी हो चुके है सम्मानित
अनिल कौशिक को यह सम्मान दिल्ली फिल्म फेस्टिवल के निदेशक अखिलेंद्र मिश्रा, हरियाणा इंटरनेशनल फेस्टिवल के निर्देशक धमेंद्र ढांगी, बांग्लादेश फिल्म फेस्टिवल के निदेशक तमीमा भट्टाचार्य सहित अनेक फिल्म हस्तियों की उपस्थित में प्रदान किया गया। बता दें कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल हरियाणा आईकॉन अवार्ड प्राप्त करने वाले रंगकर्मी व टीवी कलाकार अनिल कौशिक पहले व्यक्ति है। वर्ष 2019 में अनिल कौशिक को मेलबॉर्न आस्ट्रेलिया से भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
हरियाणा कला परिषद के निदेशक व राज्य की सांस्कृतिक गतिविधियों के नोडल अधिकारी के पद पर रहते हुए अनिल कौशिक ने हरियाणा के रंगमंच को अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका अदा की। वर्ष 1992 में धारावाहिक टीपू सुल्तान व 1997 में जीटीवी पर प्रसारित धारावाहिक मिस्टर सीएम में अहम किरदार निभाने वाले अनिल कौशिक ने डीडी मैट्रो व दूरर्शन पर टेली फिल्मों का निमार्ण करने के साथ-साथ राज्य की खेल गतिविधियों पर अनेक बार डाक्यूमेंट्री का भी निर्माण किया है।
अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय अवार्डो से नवाजे गए अनिल कौशिक को उनकी इस उपलब्धि पर हरियाणा के पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, डीजीपी क्राईम ओपी सिंह, आईजी पंकज नैन, पंचकुला के उपायुक्त एवं आर्ट कल्चर विभाग हरियाणा के निदेशक महाबीर कौशिक, आईएएस अधिकारी धर्मवीर सिंह, डीजी जगदीप सिंह, महेश्वर शर्मा, एचसीएस अधिकारी विवेक पदम, धीरज चहल सहित अनेक आला अधिकारियों ने बधाई दी।
यह भी पढ़ें : अब की बार राहुल गांधी की सरकार, मंहगाई -भ्रष्टाचार से होगा देश आजाद
यह भी पढ़ें : 26 मार्च को ब्राह्मण सभा में आयोजित होगा मेघा हैल्थ कैंप
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के लिए आवेदन आमंत्रित