अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर सीएम ने बुलाई बैठक
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: पिछले 14 महीने से खाली हरियाणा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पर नियुक्ति को लेकर सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही हरियाणा मानवाधिकार आयोग को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस बारे में बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी के अलावा विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण व एक अन्य विधायक शामिल हो सकते है। बैठक में आयोग के अध्यक्ष और अन्य दो सदस्यों के नामों पर मंथन किया जाएगा।

आयोग में चेयरमैन और सदस्यों के पद करीब 14 माह से खाली हैं। गौरतलब है कि हरियाणा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति न होने के कारण आयोग के पास आने वाली शिकायतों का समाधान नहीं हो पा रहा। इससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आयोग में एक पद चेयरमैन का होता है, जबकि दो पद सदस्यों के होते हैं।

अप्रैल 2023 से खाली है पद

अप्रैल 2023 से हरियाणा मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष पद खाली है। राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एस के मित्तल हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन व सदस्य जस्टिस केसी सेवानिवृत्त हो चुके है। उसके बाद सितम्बर 2023 एक सदस्य के सहारे आयोग चलता रहा। लेकिन अब वह भी सेवानिवृत हो चुके है। हरियाणा मानवाधिकार आयोग में नियुक्ति में देरी को लेका हाईकोर्ट भी हरियाणा सरकार को कड़ी फटकार लगा चुका है।

यह भी पढ़ें : Maharashtra and Jharkhand Election News : महाराष्ट्र और झारखंड के परिणाम देश की राजनीति पर डालेंगे असर