पिता राव इंद्रजीत भी रहे मौजूद
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान आरती राव के साथ उनके पिता केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत भी मौजूद रहे। आरती राव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर खुद इस मुलाकात की जानकारी दी। आरती राव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उनका मार्गदर्शन व आशीर्वाद लिया।
उनके दिए गए मार्गदर्शन में आगे बढ़कर हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास करूंगी। दक्षिण हरियाणा और अहिरवाल के दिग्गज राव इंद्रजीत सिंह की प्रधानमंत्री से मुलाकात कई मायनों में खास मानी जा सकती है।
दक्षिण हरियाणा की राजनीति में राव इंद्रजीत का बड़ा नाम
दरअसल, दक्षिण हरियाणा की राजनीति में राव इंद्रजीत का बड़ा नाम है और उनके पिता स्व. राव बीरेंद्र सिंह प्रदेश के चीफ मिनिस्टर रह चुके हैं। विधानसभा चुनाव में दक्षिण हरियाणा की लगभग सभी सीटों पर उनकी पसंद के उम्मीदवार उतारे गए थे, जिनमें से 10 सीटों पर जीत भी मिली। वे खामोश रह कर भी अपने कार्यकर्ता और समर्थक प्रत्याशी जिताने की हिम्मत रखते हैं। मानेसर नगर निगम की निर्दलीय मेयर उनका नाम लेकर जीत गई।
ये भी पढ़ें : राजीव जेटली बने हरियाणा के सीएम नायब सैनी के मीडिया एडवाइजर