Haryana News: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, दवाओं की खरीद पर होगा फैसला

0
125
Haryana News: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, दवाओं की खरीद पर होगा फैसला
Haryana News: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, दवाओं की खरीद पर होगा फैसला

गत दिवस विधानसभा में उठा था प्रदेश के अस्पतालों में दवाओं की कमी का मुद्दा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने आज एक हाई लेवल की मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में दवाओं की खरीद को लेकर फैसला लिया जाएगा। बैठक में चिकित्सा उपभोग्य सामग्रियों, टैस्टिंग लैब और मेडिकल डिवाइसेस की दरों को अंतिम रूप दिया जाएगा। हाई लेवल क्रय समिति की इस बैठक में सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए गए है।

बजट सत्र के दौरान हुआ खुलासा

दरअसल हरियाणा विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान कई विधायकों ने अपने क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कर्मी, मेडिकल डिवाइसेस व टैस्टिंग लैब में उपकरणों की कमी का मुद्दा उठाया था। जिसपर स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब देते हुए सदन को आश्वस्त किया कि इन चिंताओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। इसलिए स्वास्थ्य मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को क्रय समिति की बैठक बुलाई है।

प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा हल

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने जोर देकर कहा कि सदन में विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उनके निर्देश के बाद, अधिकारियों ने उच्चस्तरीय समिति की बैठक की तैयारी तुरंत शुरू कर दी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि खरीद प्रक्रिया बिना किसी देरी के आगे बढ़ें।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : किसानों और केंद्र के बीच 4 मई को होगी निर्णायक बैठक

ये भी पढ़ें : हरियाणा में इंस्पेक्टर भर्ती का मामला गरमाया