• किसी भी मरीज को अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा : सिविल सर्जन

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Health Department , नीरज कौशिक, नारनौल :
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने आज से सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं को रोकने के हड़ताल के आह्वान को देखते हुए आमजन को निर्बाध रूप से स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए जिला में लगभग 135 डॉक्टरों को तैनात किया गया है।

यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि जनता को निर्बाध सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग जिला में लगभग 135 डाक्टरों को तैनात किया है। इसमें 4 कन्सलटेंट व वरिष्ठ कन्सलटेंट, 5 एनएचएम के डाक्टर व 5 विशेषज्ञ डाक्टर, 4 डीपीआर डाक्टर, 30 आयुर्वेद्विक चिकित्सा अधिकारी और 91 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हैं।

सिविल सर्जन ने आश्वासन दिया कि किसी भी मरीज को अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आज जिला नागरिक अस्पताल नारनौल ओपीडी में 697 मरीजों को देखा गया। इनमें 59 मरीजों को भर्ती किया गया, 32 महिला नलबन्दी, 1 पुरुष नसबन्दी की गई, तीन प्रसूति ऑपरेशन से की गई तथा इसके अलावा आपातकालीन सेवाएं सामान्य रूप से चलाई गई।

यह भी पढ़ें  : Haryana Central University : हकेवि में संकाय संवर्धन कार्यक्रम का हुआ समापन