Haryana Gurdwara Sikh Management Committee : दिसंबर के अंत तक निर्वाचित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मिलने की संभावना: भूपिंदर सिंह असंध

0
226
हरियाणा गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी
हरियाणा गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी
  • सरकार वोट के लिए केंद्र गुरुद्वारों तथा स्कूलों को बनवाए

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Gurdwara Sikh Management Committee, प्रवीण वालिया, करनाल़ 20 अगस्त :
हरियाणा गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ उप प्रधान भूपिंदर सिंह असंध ने कहा है कि जनवरी से पहले हरियाणा के सिखों को नई निर्वाचित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मिल जाएगी। ऐसी संभावना है। उन्होंने कहा कि एक सितंबर से वोट हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के लिए वोट बनवाने के प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू हो जाएगी।

एक सिंतबर से नए वोट बनेंगे, अधिक से अधिक लोग वोट बनवाएं

यह तीस सितंबर तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक कैश धारी सिख अपनी वोट अवश्य बनवाएं। उन्होंने कहा कि वोट बनवाने के लिए सरकार सभी गुरुद्वारों स्कूलों तथा डेरों के साथ लोगों के करीब तक वोट बनवाने के लिए केंद्र बनवाए। वह करनाल के मंजी साहब गुरुद्वारा में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि तीस सिंतबर तक वोट बनेगे। उसके बाद आपत्ति और स्कूटनी होगी। बाद में अंतिम रूप से वोटर लिस्ट बनेगी। उन्होंने बताया कि इसमें समय लग जाएगा। यदि वाहे गुरु की मेहर रही तो दिसंबर या जनवरी से पहले चुनाव हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि वह इसके लिए मनोहर सरकार के आाभारी हैं।

पहले उन्होंने कमेटी को दिलवाने में बाद में चुनाव के लिए आयोग गठित करने तथा अब वोट बनवाने की प्रक्रिया चाले करवाने के लिए सरकार के आभारी हैं। उन्होंने सभी संगतों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में वोट बनवाएं। इससे प्रदेश में सिखों की असली ताकत का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि वोट बनवाने के लिए व्यक्ति का कैश धारी और नशे से दूर होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार के बाद पहला मौका सिखों को मिला है जब वह अपने हरियाणा की अलग से बनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए वोट डालेंगे। प्रदेश के ऐतिहासिक गुरुद्वारों के प्रबंधन लिए सभी लोग ऐसी कमेटी चुनें जो पंथ की मर्यादा बना कर रखे संगत की कसोटी पर खरी उतरे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीस से पच्चीस लाख वोटर बन सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अकेले करनाल में आज से बीस साल पहले सत्तर हजार वोटर थे। हरियाणा में आठ हलके थे। अब तक तो बढ़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि निफा के प्रीतपाल सिंह पन्नू, गुरुतेज सिंह खालसा इतना बेहतर कार्यक्रम कर रहे हैंं। गुरुनानक देव जी के करनाल आगमन की वर्ष गांठ पर कार्यक्रम कर रहे हैं। इन सभी को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि सभी संतों गुरुओं को याद किया जा रहा है। सभी गुरुद्वारों मे कार्यक्रम कर रहे हैं। इस अवसर पर गुरुतेज सिंह खालसा ने बताया कि सभी लोग वोट बनवाएं, कल लोग दोष ना दें कि गलत हाथों में कमेटी चली गई। उन्होंने कहा कि यह कीमती वोट हैं। सश्भी मिल कर आगे बढ़ कर वोट बनवाएं। इस अवसर पर अमृ़त पाल सिंह ने भी जानकारियां दीं।

यह भी पढ़ें : Jio Air Fiber : ‘जियो एयर फाइबर’ गणेश चतुर्थी को लॉन्च होगा – मुकेश अंबानी

यह भी पढ़ें : Reliance Industries : अंबानी परिवार की नई पीढ़ी को कमान, ईशा, आकाश और अनंत रिलायंस के बोर्ड में शामिल, नीता अंबानी का इस्तीफा

Connect With Us: Twitter Facebook