Haryana GT Road News : 24 नवम्बर को जीटी रोड नहीं होगा बंद, मंत्री विज से बैठक के बाद बोले किसान नेता चढ़ूनी

0
306
Haryana GT Road News

आज समाज डिजिटल, Haryana GT Road News : 24 नवम्बर को हरियाणा के अम्बाला में जीटी रोड जाम नहीं होगा। यात्री बेफिक्र रहें। दरअसल, आज गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की बैठक हुई है। बैठक क बाद 24 नवम्बर को किसानों द्वारा जीटी रोड जाम करने की रणनीति काे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह जानकार बैठक के बाद खुद किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने दी है। 

क्या हैं किसानों की मांगें

गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप (Bhartiya Kisan Union Chadhuni Group) द्वारा 24 नवंबर को किए जाने वाले जीटी रोड जाम की घोषणा की गई थी।गत दिनों मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने चंडीगढ़ प्रेसवार्ता की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि रेलवे की पूरे भारत में सभी केस वापस लेने की घोषणा कर दी गई है।

किसान आंदोलन के सभी केस वापस न लेने के कारण किसानों में रोष लगातार बना हुआ है इसी कारण उन्होंने सरकार को भी कई बार आगाह किया। किसान आंदोलन के दौरान के सभी 294 केस और आंदोलन के पहले के सभी केस वापस न लेने के कारण ही मोहड़ा अनाज मंडी (अंबाला) के पास जीटी रोड जाम करने का फैसला था, फिलहाल इसे टाल दिया गया है।