• 16 अप्रैल को हुई थी लेफ्टिनेंट विनय की शादी

Lt. Vinay Narwal Killed In Pahalgam Attack, इशिका ठाकुर, (आज समाज), करनाल: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कोच्चि में तैनात भारतीय नौसेना के एक अधिकारी, लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26 वर्ष की आयु) भी मारे गए हैं। वह हरियाणा के करनाल निवासी थे और छुट्टी पर थे। 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी। विनय नरवाल के पड़ोस में रहने वाली उनकी बुआ माया नरवाल ने बताया कि विनय करनाल के भूसली गांव के रहने वाले थे और हाल ही में करनाल के सेक्टर 7 में रह रहे थे। लेफ्टिनेंट विनय 3 साल पहले नेवी में भर्ती हुए थे। विनय के दादा हवा सिंह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से वीडियो कॉल पर  बात की है।

एक्साइज में नौकरी कर रहे पिता राजेश नरवाल

विनय 28 मार्च को छुट्टी आए थे और 4 अप्रैल को उनकी रिंग सेरेमनी थी। इसके बाद 16 अप्रैल को मसूरी में शादी हुई और 19 अप्रैल को शादी की रिसेप्शन थी। इसके बाद 21 अप्रैल को वह  अपनी ससुराल गुरुग्राम गए और वहां से पत्नी हिमांशी के साथ घूमने के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। विनय की एक बहन सृष्टि है। पिता  राजेश नरवाल एक्साइज विभाग में नौकरी कर रहे हैं। माता आशा नरवाल हैं। विनय का 1 मई को जन्मदिन होता है। दादा हवा सिंह भी पुलिस विभाग से रिटायर है। विनय सेंट कबीर स्कूल से 12वीं कक्षा पास की और सोनीपत से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।

घर पर लगा ढांढस बंधाने वालों का तांता

विनय की अचानक मौत का पता चलने के बाद आज सुबह से उनके घर पर राजनीतिक लोगों के साथ शहर वासियों का तांता लगा हुआ है। घर सहित पूरे करनाल में गमगीन माहौल है। जिस दौरान कल हमला हुआ, विनय और उनकी पत्नी हिमांशी लंच करने गए थे। दादा ने कहा कि मेरा बेटा बहुत बहादुर था अगर उसके हाथ में हथियार होता तो वह दुश्मनों पर भारी पड़ता।

मोदी जी से मेरी अपील, खत्म करें उग्रवाद : हवा सिंह

मुख्यमंत्री सैनी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए विनय के दादा हवा सिंह ने कहा, हमें तो सख्त कार्रवाई चाहिए और मेरी मोदी जी से यही अपील है कि आतंकवाद को खत्म किया जाए, आज मेरा पोता गया कल को कोई और जाएगा बस मेरी यही रिक्वेस्ट है उग्रवाद के खिलाफ कार्रवाई हो, वही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे, यह घटना दुखद है कायरता पूर्वक जो यह घटना हुई है इसपर सख्त से कार्रवाई करेंगे।

घटना बिल्कुल निंदनीय : विधायक जगमोहन आनंद

स्थानीय विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि यह घटना बिल्कुल निंदनीय है। उन लोगों ने मासूम लोगों पर गोलियां बरसाई है। उनकी हत्या की है। पहलगाम को शांति प्रिया क्षेत्र के रूप में जाना जाता था। वहां पर्यटक घूमने के लिए जाते थे, उनके ऊपर गोली बरसाना निंदनीय है। घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर पहुंच गए हैं और प्रधानमंत्री भी वहां जाएंगे। घटना का मुंहतोड़ जवाब देंगे।

असंध विधायक योगेंद्र राणा भी पहुंचे

उनके निवास पर असंध विधायक योगेंद्र राणा भी पहुंचे। उन्होंने कहा, यह घटना काफी निंदनीय है और घटना का जवाब हमारी सरकार जरूर देगी। विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने कहा, मैं परिवार से मिला हूं। उनके दादाजी की बात मुख्यमंत्री से वीडियो कॉल के माध्यम से करवाई है। यह एक दुखद घटना है। यह वहां मौजूद लोगों पर ही नहीं, पूरे देश पर हमला है।  हमले में हमारे करनाल के बेटे विनय की मौत बहुत ही दुखद है।

प्रधानमंत्री निश्चित तौर पर हमले के खिलाफ बड़ा एक्शन लेंगे

हमारे प्रधानमंत्री घटना के बाद अपने विदेश दौरे को छोड़कर वापस आ गए हैं।  वह निश्चित तौर परहमले के खिलाफ बड़ा एक्शन लेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का हमला एक धब्बा होता है। और हमें उम्मीद है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री इसका बदला जरूर लेंगे इस हमले से पूरे देश में दुख का माहौल है और सभी में आक्रोश है।

करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता

करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा मुझे लगता नहीं उनके अंदर कोई भी ऐसी भावना होगी जो इस तरह बच्चे के साथ ऐसा व्यवहार किया गया, उन्होंने कहा कि परिवार से महिलाओं से मिली मां को तो बताया भी नहीं उन्हें यही पता है कि उसका बेटा ठीक होकर आ जाएगा कुछ नहीं बताया, यर ने कहा कि परिवार की महिलाओं ने जो मुझे कहा कि मुझे शब्द नहीं मिल रहे मैं क्या बोलूं, दादी ओर मां सब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि बच्चा आएगा यह दुख और दर्द की बात है।

अंदर तक जक तोड़ के रख दिया इस बात ने, 10 दिन तक जो माहौल रहा और आज जो माहौल है परिवार के लोग वह अभी तक एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे है, उन्होंने कहा कि हम इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ है और आज प्रयास करेंगे आगे से किसी बच्चे के साथ इस तरह का हादसा ना हो मुख्यमंत्री जी ने भी बात की है और सरकार से आगे बात की जाएगी पर सबसे बड़ा दुख है परिवार के लिए इसे मुझे लगता नहीं है हम कम कर पाएंगे।
को

ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack Live: पीड़ितों के परिजनों से मिले अमित शाह, हमले वाली जगह बैसरन मैदान पहुंचे