Haryana Gram Darshan Portal : सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने अकोदा, खुडाना व गढ़ी में किए जनसंवाद कार्यक्रम

0
222
जन संवाद कार्यक्रम
जन संवाद कार्यक्रम
  • ग्राम पंचायत आकोदा, खुडाना व गौशाला खुडाना को भेंट किए एक-एक ट्रैक्टर
  • प्रधानमंत्री का सपना देश को 2047 तक अग्रणी देशों की श्रेणी में खड़ा करना : चौधरी धर्मवीर सिंह

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Gram Darshan Portal, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने आज अपने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान सांसद क्षेत्रीय विकास योजना के तहत सफाई के लिए ग्राम पंचायत आकोदा, खुडाना व गौशाला खुडाना को एक-एक ट्रैक्टर भेंट किया। इन पर कुल 18.75 लाख रुपए का बजट खर्च हुआ है। सांसद ने आज शिव मंदिर अकोदा, राजपूत भवन खुडाना, मंदिर चौक गढ़ी में जन संवाद कार्यक्रमों में लोगों की जन समस्याएं सुनी।

इस मौके पर सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि सन 2047 तक भारत को अग्रणी देश की गिनती में खड़ा हो। इसके लिए प्रधानमंत्री के तीन मूल मंत्र हैं। भ्रष्टाचार को खत्म करना तुष्टिकरण को खत्म करना तथा परिवारवाद को खत्म करना उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल के तहत गांव की फिरनी, श्मशान घाट, लाइब्रेरी, जिम व जोहड़ आदि कार्यों का प्रस्ताव पास कर पोर्टल पर अपलोड करें ताकि बिना देरी के कार्य हो सके।

सांसद ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को पारदर्शी तरीके से योजना व सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं।

इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष कंवर सिंह यादव, नगराधीश मंगलसैन,एक्शन पीडब्ल्यूडी अश्वनी कुमार, एक्शन पब्लिक हेल्थ प्रदीप कुमार, समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, बीडीपीओ निशा तंवर, बिजली विभाग से एसडीओ सुनील, सिंचाई विभाग से एसडीओ संजय, सीडीपीओ सरला यादव, पीडब्ल्यूडी जेई अनिल कुमार, एग्रीकल्चर से एसडीओ अजय यादव, सरपंच आकोदा शर्मिला देवी, सरपंच प्रतिनिधि खुडाना डॉ. नरेश सिंह, सरपंच गढ़ी कर्मवीर, सरपंच धौली अमित, सरपंच भुरजट मैनपाल के अलावा अन्य विभागों से अधिकारी, अन्य गांवों से सरपंच व गांवों के गणमान्य लोग मौजूद थे

ये है हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल की प्रक्रिया

महेंद्रगढ़। सबसे पहले ग्राम दर्शन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज में अपने गांव के हित में मांग, सुझाव, शिकायत देने के लिए यहां क्लिक करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करने के बाद एक अगला पेज खुलेगा। इस पेज में आपको जिला, खंड एवं ग्राम पंचायत का चयन करना है। इसके बाद आगे बढ़े के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद अब अपने परिवार पहचान पत्र की फैमिली आईडी दर्ज करनी है। अब आपको आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपनी मांग, सुझाव, शिकायत न्यूनतम 50 शब्दों में दर्ज करनी होगी। दर्ज करने के बाद अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इस तरह से आप अपनी मांग, सुझाव व शिकायत दर्ज कर सकते है।

यह भी पढ़ें : Karnal News : तेजधार अवैध हथियार सहित एक आरोपी करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Om Prakash Dhankar : लोगों के काम करवाकर जनता का दिल जीतें पन्ना प्रमुख: ओम प्रकाश धनखड़

Connect With Us: Twitter Facebook