KARNAL NEWS : हरियाणा सरकार की है गारंटी, जिन अग्निवीरों को नहीं मिलेगी नौकरी उन्हें बिना परीक्षा के दी जाएगी नौकरी- केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल

0
216
KARNAL NEWS : हरियाणा सरकार की है गारंटी, जिन अग्निवीरों को नहीं मिलेगी नौकरी उन्हें बिना परीक्षा के दी जाएगी नौकरी- केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल
KARNAL NEWS : हरियाणा सरकार की है गारंटी, जिन अग्निवीरों को नहीं मिलेगी नौकरी उन्हें बिना परीक्षा के दी जाएगी नौकरी- केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल

CM Manohar Lal Khattar, करनाल :  हरियाणा के पूर्व सीएम एवं मोदी 3.0 सरकार में केन्द्रीय उर्जा मंत्री मनोहर लाल आज करनाल पहुंचे जहां उन्होंने इंद्री में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया और कई शिकायतों के समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आदेश दिया. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ से संबंधित शिकायतों को समाधान के लिए चंडीगढ़ भेजा जाएगा जबकि दिल्ली से जुड़े विषयों को साथ ले जाऊंगा.

अग्निवीर को आरक्षण

केंद्रीय मंत्री ने BSF- CISF में पूर्व अग्निवीरो को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा पर कहा कि अग्निवीर एक अच्छी और सफल योजना है. युवा आर्मी में जाकर अपने आपको ट्रेंड करके एक अच्छे सैनिक और एक अच्छे नागरिक बनने की आधारशिला रखेंगे. उन्होंने कहा कि जो अच्छे सैनिक आगे बढ़ सकते हैं, उनमें से 25% अग्निवीरों को स्थाई कर दिया जाएगा, जबकि बाकी बचे सैनिकों का नौकरी पीरियड खत्म हो जाएगा. इनमें से कुछ पब्लिक सेक्टर की नौकरियों में तो कुछ पैरामिलिट्री फोर्स ज्वाइन करेंगे.

हरियाणा सरकार की गारंटी

मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने पहले ही गारंटी दे रखी है कि अगर किसी अग्निविर को नौकरी नहीं मिलती तो हरियाणा में हमारी सरकार उसे बिना परीक्षा के नौकरी देगी. वहीं, कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी से जुड़े लोग छोटे- छोटे मुद्दों को लेकर कोर्ट में भर्ती पर रोक लगाने के लिए पहुंच जाते हैं. इससे ये सरकार को बदनाम करने की साज़िश तो रचते ही है. साथ ही, युवाओं के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं.