संजीव कुमार, रोहतक :
हरियाणा के राज्यपाल तथा कुलाधिपति, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय बंडारू दत्तात्रेय 4-5 सितंबर को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय को अधिकारिक दौरा करेंगे। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में राज्यपाल-कुलाधिपति विश्वविद्यालय शिक्षकों को संबोधित करेंगे।
मदवि के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बताया कि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का 4 सितंबर को विश्वविद्यालय परिसर में आगमान होगा। 4 सितंबर को राज्यपाल-कुलाधिपति मदवि परिसर में पौधारोपण करेंगे। कुलाधिपति कैंपस विजिट करेंगे तथा विश्वविद्यालय की प्रगति का ब्यौरा लेंगे। विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षणिक, शोध, सोशल आउटरिच, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेल आदि उपलब्धियों संबंधित प्रेजेंटेशन भी कुलाधिपति के सम्मुख प्रस्तुत की जाएंगीं। कुलाधिपति शिक्षक संघ, गैर शिक्षक संघ, सेवानिवृत शिक्षकों समेत विभागाध्यक्षों, संकाय अधिष्ठाताओं से भी इंटरैक्ट करेंगे। 4 सितंबर को राज्यपाल-कुलाधिपति के सम्मान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
5 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में टैगोर सभागार में राज्यपाल-कुलाधिपति का संबोधन होगा। इससे पूर्व, राज्यपाल-कुलाधिपति विश्वविद्यालय यज्ञशाला में यज्ञ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही, विश्वविद्यालय कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास परिसर में सावित्रीबाई फुले रीडिंग व मल्टीपरपज हॉल का शिलान्यास करेंगे।
आज मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार, डीन कालेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो. ए.एस. मान, डीन इंटर डिसीप्लीनरी स्टडीज प्रो. सुरेन्द्र कुमार तथा अन्य विश्वविद्यालय अधिकारियों ने राज्यपाल के दौरे संबंधित तैयारियों की समीक्षा की।
रोहतक जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार तथा जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने विश्वविद्यालय परिसर का दौरा कर राज्यपाल विजिट संबंधित प्रशासनिक रूपरेखा तय की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।