संजीव कुमार, रोहतक :
मदवि के कस्तूबा गाँधी कन्या छात्रावास परिसर में इस बहुउद्देशीय हॉल का शिलान्यास राज्यपाल-कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने मदवि कुलपति प्रो राजबीर सिंह, कुलसचिव प्रो गुलशन लाल तनेजा डीन (एए) प्रो. नवरतन शर्मा, चीफ वार्डन (गर्ल्ज) प्रो. संजू नंदा, अन्य डीन, विभागाध्यक्ष की उपस्थिति में किया।
मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा अधिशासी अभियंता जे एस दहिया ने इस परियोजना की जानकारी राज्यपाल-कुलाधिपति को दी। इस दो मंजिला बहुउद्देशीय हॉल में 300 छात्राओं के लिए बैठकर पढने के लिए हॉल होगा। साथ ही, आईटी सुवधिाओं (कंप्यूटर वर्क स्टेशन) की भी व्यवस्था होगी। आज ही राज्यपाल-कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने विश्वविद्यालय यज्ञशाला में आयोजित यज्ञ कार्यक्रम में शिरकत की।
बतौर यजमान राज्यपाल ने यज्ञ में आहुति दी। यज्ञ कार्यक्रम का संचालन संस्कृत के प्रोफेसर तथा योगिक साइंस विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, विवि की प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन एकेडमिक एफेयरस प्रो. नवरतन शर्मा समेत संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, मदवि शिक्षक संघ तथा गैर शिक्षक संघ प्रतिनिधिगण इस यज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए।