Haryana News: हरियाणा सरकार की 3 दिन में दूसरी कैबिनेट मीटिंग

0
131
मुख्यमंत्री नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी

जींद की घोषणाओं पर लगेगी मुहर, मानसून सत्र की तिथि भी आज होगी फाइनल
Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में शुरू हो गई है। बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। इससे पहले सैनी सरकार ने 5 अगस्त को भी कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। तीन दिन पहले हुई बैठक में कैबिनेट ने 20 एजेंडों पर मुहर लगाई थी। 3 दिन में बुलाई गई दूसरी कैबिनेट बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा जींद में की गई घोषणाओं पर मुहर लगेगी। इसमें मुख्य रूप से पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपये में सिलेंडर देने की योजना शामिल है। बैठक में मानसून सत्र बुलाने पर भी फैसला हो सकता है। इसके अलावा कैबिनेट कई अन्य फैसलों पर भी अपनी मंजूरी देगी। हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जींद में तीज के त्यौहार पर 1.80 लाख सालाना आय वाले परिवारों को बड़ी राहत देने की घोषणा की थी। उन्होंने घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। हालांकि, इस योजना के तहत सिलेंडर लेने के लिए परिवारों को एजेंसी पर पूरी कीमत चुकानी होगी। इसके बाद सरकार सब्सिडी का पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजेगी।