Faridabad News : हरियाणा में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब मिलेगी फ्री बस की सुविधा, इन रूटों पर सेवा शुरू

0
202
Faridabad News : हरियाणा में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब मिलेगी फ्री बस की सुविधा, इन रूटों पर सेवा शुरू
Faridabad News : हरियाणा में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब मिलेगी फ्री बस की सुविधा, इन रूटों पर सेवा शुरू

Haryana Roadways Bus,फरीदाबाद: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में दूरदराज क्षेत्रों से पढ़ने आने वाले बच्चों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश सरकार ने इस छात्रों को मुफ्त परिवहन सुविधा का तोहफा दिया है. इसका शुभारंभ पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक विद्यालय फतेहपुर तगा से किया गया है.

छात्रों को हो रही थी परेशानी

बता दें कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने आने वाले बच्चों को कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही थी, जिसके चलते उन्हें खासी परेशानी हो रही थी. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसका ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा था. छात्रों को इसी परेशानी से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने निःशुल्क रोड़वेज परिवहन सुविधा शुरू की है.

इन इलाकों से बस सेवा शुरू

फतेहपुर तगा विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चौधरी ने बताया परिवहन सेवा का शुभारंभ विद्यालय के आसपास गांव सिकरौना, फिरोजपुर कलां, टिकरी खेड़ा, धौज, मादलपुर, कुरैशीपुर ,सरूरपुर, नेकपुर, सिरोही और लदियापुर से आने वाले छात्रों के लिए किया गया है.

आवागमन की मिलेगी सुविधा

उन्होंने बताया कि बस सुबह छात्रों को इन गांवों से स्कूल लेकर आएगी और दोपहर बाद छुट्टी होने पर वापस उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ेगी. खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि अभी जिले के कुछ चुनिंदा स्कूलों के लिए निशुल्क परिवहन सुविधा शुरू की गई है और डिमांड के आधार पर जल्द ही अन्य स्कूलों के लिए शुरू की जाएगी.

महेंद्र सिंह ने बताया कि फरीदाबाद और बल्लभगढ़ खंड को परिवहन बस सेवा के लिए चुना गया है, जहां पर छात्रों की संख्या के अनुसार स्कूलों को निशुल्क परिवहन सेवा का लाभ दिया जा रहा है. अभी फतेहपुर तगा व भैंसरावली स्कूल के लिए रोड़वेज बसों की शुरुआत की गई है, जबकि अन्य स्कूलों में अभी निजी वाहनों से निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.