मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर घोषणा
(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने गत दिवस गुरुग्राम में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर आॅल इंडिया सैनी सेवा समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार शैक्षणिक सत्र 2025-26 से देश के किसी भी सरकारी कॉलेज में मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले एससी एवं ओबीसी के सभी विद्यार्थियों को पूरी स्कॉलरशिप देंगी। इसके लिए एक पोर्टल बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों का कल्याण-उत्थान हमारा संकल्प था, संकल्प है और संकल्प रहेगा। पिछड़े वर्गों के 3 लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों के बच्चों की देश में पढ़ाई के लिए 15 लाख तथा विदेश में पढ़ाई के लिए 20 लाख तक का लोन 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर दिया जाता है। इस अवसर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल, सांसद उपेंद्र कुशवाह तथा कल्पना सैनी भी उपस्थित रहे।

महात्मा ज्योतिबा फुले ने देश और समाज को जगाने का काम किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने उस समय देश और समाज को जगाने का काम किया था, जब भारत गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा हुआ था। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन बाल विवाह को रोकने, विधवा विवाह का समर्थन करने, महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने, छुआछूत को खत्म करने और समाज को सशक्त बनाने में लगा दिया। उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा, विधवा विवाह, दलित उत्थान और शोषण के विरुद्ध आवाज उठाई, वह भी उस दौर में जब ये बातें सोचना भी कठिन था।

सैनी समाज का इतिहास प्राचीन और गौरवशाली

उन्होंने कहा कि सैनी समाज का इतिहास प्राचीन और गौरवशाली है। इसने हमेशा से श्रम, त्याग और सेवा को अपना धर्म माना है। कृषि, बागवानी और जनसेवा में इस समाज का योगदान अतुलनीय रहा है। सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले व भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले सैनी समाज के रत्न हैं।

ये भी पढ़ें : आज हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, हिसार-अयोध्या फ्लाइट को दिखाएंगे हरी झंडी