Haryana News: ईपीएफ से कम पेंशन मिलने वाले रिटायर्ड कर्मचारियों को बुजुर्ग सम्मान भत्ता देंगी हरियाणा सरकार

0
155
Haryana News: ईपीएफ से कम पेंशन मिलने वाले रिटायर्ड कर्मचारियों को बुजुर्ग सम्मान भत्ता देंगी हरियाणा सरकार
Haryana News: ईपीएफ से कम पेंशन मिलने वाले रिटायर्ड कर्मचारियों को बुजुर्ग सम्मान भत्ता देंगी हरियाणा सरकार

हरियाणा सरकार ने लागू की स्कीम, 3000 रुपए से कम पेंशन मिलने वाले रिटायर्ड कर्मचारियों को मिलेगा योजना का लाभ
Chandigarh News (आज समाज) चडीगढ़: हरियाणा सरकार ऐसे कर्मचारियों को मासिक पेंशन देने का फैसला किया है। जिनको कर्मचारी भविष्य निधि से मासिक पेंशन 3000 रुपए से कम मिलती है। सरकार ने ऐसे पेंशन धारकों को बुजुर्ग सम्मान भत्ता देकर उनकी पेंशन में वृद्धि करने की योजना शुरू की है। अगर किसी कर्मचारी को ईपीएफ के तहत 1000 रुपए मासिक पेंशन मिलती है, तो सरकार उसे 2000 रुपए का अतिरिक्त भत्ता प्रदान करेगी। इसी तरह, अगर पेंशन 2000 रुपए है, तो 1000 रुपए का भत्ता दिया जाएगा।

तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की थी। अब नायब सरकार ने इस स्कीम को लागू करने की योजना तैयार की है। हरियाणा में विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों के करीब 1.25 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारी ऐसे हैं, जिनकी ईपीएफ पेंशन बहुत कम है। इनमें एचएमटी और एमआईटीसी जैसे प्रतिष्ठानों के कर्मचारी भी शामिल हैं।

meraparivar.haryana.gov.in कर सकते है आवेदन

ऐसे पेंशन धारकों को सिटीजन आईडी के माध्यम से अपनी फैमिली आईडी अपडेट करनी होगी। यह प्रक्रिया हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट meraparivar.haryana.gov.in पर पूरी की जा सकती है। हरियाणा परिवार पहचान पत्र अधिकरण के स्टेट कोआॅर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने बताया कि सत्यापन के बाद तुरंत ही पेंशन में वृद्धि शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ के नारनौल में फाइनेंसर से दंपती ने बच्चों सहित निगला जहर, मां-बेटे की मौत