पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दी जनकारी
(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सरकार जल्द ही गरीबों को नए साल का तोहफा देने की तैयारी है। इसके तहत सरकार गरीबों को 100 गज के प्लॉट देगी। सरकार द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। उम्मीद है कि नए साल में मुख्यमंत्री फेज की शुरूआत करेंगे। प्रदेश सरकार ने अर्बन में 30 गज का प्लॉट, महाग्राम में 50 गज का प्लॉट व आम जर्नल प्लेस में 100 गज का प्लॉट देने का निर्णय लिया है। यह जानकारी विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में दी। पत्रकारों के सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि हरियाणा की ग्राम पंचायतों ने भी गरीब वर्गों के लिए प्लॉट देने का निर्णय लिया है।

जिन गांवों में जमीन नहीं है वहां पर पात्रों को एक लाख रुपए देगी सरकार

मंत्री ने कहा कि जिन गांवों के अंदर जमीन नहीं है और जो पात्र हैं, उन लोगों के खातों में प्रदेश सरकार ने एक लाख रुपये की राशि भेजी है जिससे वे प्लॉट ले सकें। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पूरे प्रदेश में सर्वे चल रहा है और जो गरीब व्यक्ति इसके अंतर्गत आता है, उसको सरकार मकान बनाकर देगी।

ये भी पढ़ें : पलवल में कोर्ट के आॅर्डर नहीं मानने पर पुलिस इंस्पेक्टर को 6 माह की कैद