Haryana News: हरियाणा सरकार ने की पेरिस ओलम्पिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात, खेल मंत्री ने किया ये ऐलान

0
134
हरियाणा सरकार ने की पेरिस ओलम्पिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात
हरियाणा सरकार ने की पेरिस ओलम्पिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात

Paris Olympic 2024, अंबाला: पेरिस ओलम्पिक में पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों पर हरियाणा सरकार ने पैसों की बौछार की है. सूबे की नायब सैनी सरकार में खेल राज्य मंत्री संजय सिंह आज अंबाला में सरबजोत सिंह के घर पहुंचे, जहां उन्होंने पेरिस ओलम्पिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले सरबजोत सिंह को ढ़ाई करोड़ रूपए की ईनामी राशि देने की घोषणा की. इसके अलावा, सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया गया है.

खेल राज्य मंत्री संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति के मुताबिक, सरबजोत सिंह को लाभ दिए जाएंगे. उन्होंने सरबजोत सिंह के माता- पिता की सराहना करते हुए कहा कि उनके समय और आर्थिक सपोर्ट की वजह से सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलम्पिक में पदक जीतकर तिरंगे का गौरव बढ़ाया है. पूरे देश को उनपर नाज है.

मनु भाकर को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

वहीं, पेरिस ओलम्पिक में 2 पदक जीतकर पहली भारतीय महिला एथलीट होने का गौरव हासिल करने वाली मनु भाकर के लिए सरकार ने फिलहाल कोई घोषणा नहीं की है. बता दें कि मनु भाकर ने पहले 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है और फिर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतकर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है.

हरियाणा सरकार की खेल नीति के तहत, मनु भाकर को भी ढाई करोड़ रूपए मिलेंगे लेकिन उन्होंने 2 पदक जीते हैं. ऐसे में उन्हें ढाई करोड़ या फिर 5 करोड़ रूपए मिलेंगे, सरकार ने इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं की है. उन्होंने मनु भाकर को विश्व पटल पर हिंदुस्तान का नाम रोशन करने पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने दो पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है.

CM से कराई बात

अंबाला पहुंचे खेल राज्य मंत्री संजय सिंह ने सरबजोत सिंह के पिता जतिंदर सिंह की मुख्यमंत्री नायब सैनी से फोन पर बात कराई. सीएम ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आपके बेटे ने दुनिया में हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है. पूरे देश को उनपर नाज है. हम उम्मीद करते हैं कि वह भविष्य में भी इसी तरह तिरंगे का गौरव बढ़ाकर हमें खुशियां मनाने का मौका दे.