रोहतक में दलित समाज के संत महापुरुषों को न्याय दे हरियाणा सरकार  : बहादुर

0
529
Haryana government should give justice to saint great men of Dalit society in Rohtak
Haryana government should give justice to saint great men of Dalit society in Rohtak
संजीव कुमार, रोहतक :
आज औघड़ पीर मठ अस्थल बोहर रोहतक में दलित समाज के संतों महापुरुषों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर राकेश बहादुर राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष आल इंडिया अम्बेडकर महासभा ने सेक्टर 37 अम्बेडकर भवन चंडीगढ़ में एक मीटिंग की गई। इस मौके पर राकेश बहादुर ने कहा की रोहतक में बाबा बालकनाथ ने हमारे 250 वर्षों पुरानी चमरवे साधु संतों की समाधियों को तुड़वाकर देश एवं प्रदेश के लाखों अनुसूचित जाति वर्ग, सामान्य जाति वर्ग, पिछड़ा जाति वर्ग के श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है। वहीं दूसरी और बाबा बालकनाथ के इशारों पर दबंग लोगो द्वारा हमारे दलित समाज के महंत रमेश नाथ अस्थल बोहर मठ (चमरवे डेरे)के महंत व उनके अनुयायियों के साथ मारपीट करके व जाति सूचक गाली गलौच करके उन्हें डेरे से अस्थाई बताकर निकलवाया जाता है। जब कि रोहतक न्यायालय हमारे महंत को स्थाई घोषित करता है। जब से देश और प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तब से दलित समाज के कभी मंदिरों को तोड़ा जाता है तो कभी समाधियों को तोड़ा जाता है तो कभी दलितों के साथ मार पिटाई करके उनको अपमानित किया जाता है। बहादुर ने कहा कि जल्द  से जल्द या तो सरकार बाबा बालकनाथ व उन दबंग लोगो के खिलाफ जिन्हें हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

उनके खिलाफ जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेलों में भेजें ताकि समाज में फिर कोई और ऐसी घटना न घटे । साथ ही बहादुर ने कहा ही हमारे औघड़ पीर बाबा रमेश नाथ जो दलित समाज से सम्बद्ध रखते है जिनको दबंग लोगो द्वारा मार पीट करके डेरे से बाहर निकल है उनकी जान को भारी खतरा है तथा वे इस मामले में भू माफिया के निशाने पर हैं। कभी भी उनके जानमाल को नुक्सान पहुंचाया जा सकता है, इसलिए वे सरकार से मांग करते हैं कि तुरंत व बाबा जी को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही बहादुर सिंह  की या हरियाणा सरकार रोहतक के संत बाबा रमेश नाथ जी को न्याय दे नही तो आल इंडिया अम्बेडकर महासभा रोड़ पर आने को मजबूर हो जाएगी। इस मौके पर उनके साथ सत्यवान सरोहा अध्यक्ष आल इंडिया अम्बेडकर महासभा चंडीगढ़, श्यामलाल घांवरी अध्यक्ष सफाई कर्मचारी  यूनियन चंडीगढ़, ओमप्रकाश चोपड़ा अध्यक्ष गुरु रविदास गुरुद्वारा प्रबंधक सभा सेक्टर 30, डा. नवनीत कोर महासचिव आल इंडिया अम्बेडकर महासभा, श्यामलाल, कृष्ण माजरा, ईष्वर सिह, जय प्रकाश, भगतराज दिशावर, मैनपाल, प्रेम, रामचन्द्र आदि मौजूद रहे।