- विधायक ने जताया मुख्यमंत्री और मंत्री का आभार
Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Government Released Commercial Policy, पानीपत : प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा रिहायशी मकानों को व्यावसायिक रूप में प्रयोग करने की पॉलिसी पूरे प्रदेश में लागू कर दी गई है। पानीपत शहर में भी इस पॉलिसी को लागू करने के लिए शहरी विधायक प्रमोद विज ने विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा पटल पर पॉलिसी को लागू करने की मांग की थी एवं विभागों के विभिन्न सत्रों में भी विधायक द्वारा पॉलिसी लागू करने के लिए प्रयास किए गए थे, विधायक के प्रयासों पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार की मोहर लगने पर विधायक ने मुख्यमंत्री एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार सुशासन को आधार मानकर जनहितैषी कार्य कर रही है, जिसका लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है।
इन्हें मिलेगा लाभ
सरकार की कमर्शियल पॉलिसी का लाभ टाउन प्लानिंग, रिहैबिलिटेशन, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट स्कीम के अंतर्गत विकसित कॉलोनियों पर लागू होगी। साधारण शब्दों में यह स्कीम पानीपत के सभी उपभोक्ताओं के लिए लाभदायक होगी। विधायक ने सूचना देते हुए कहा कि जिन लोगों के द्वारा मॉडल टाउन या अन्य प्लेनेट स्कीम में रिहायशी से व्यावसायिक भवन में स्थानांतरण कर लिया है, वो शीघ्र निगम आयुक्त कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। पॉलिसी के लागू होने से जहां लोगों को फायदा होगा वही नगर निगम का भी रेवेन्यू बढ़ेगा।