सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर गरजे कर्मचारी

0
296
Haryana Government PWD Mechanical Workers Union
Haryana Government PWD Mechanical Workers Union

मनोज वर्मा, Kaithal News: हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन रजिस्टर नंबर 41 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला कार्यकारिणी की मीटिंग जवाहर पार्क में की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान पृथ्वी सिंह ने की व मंच का संचालन जिला सचिव राजकुमार नापा ने किया।

ये भी पढ़ें : जींदोवाल की टीम को किया विजेता घोषित

कच्चे कर्मचारियों का शोषण

राज्य महासचिव जरनैल सिंह, राज्य उपप्रधान ओमपाल भाल व केंद्रीय कमेटी सदस्य मनोज शर्मा ने बताया कि मीटिंग में 28 – 29 मार्च की हड़ताल की समीक्षा, 27 मई को उपायुक्त कार्यालय पर मांग दिवस के बारे में समीक्षा, राज्य सम्मेलन का हिसाब किताब रखा गया व मेंबरशिप डायरी के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कौशल रोजगार निगम कच्चे कर्मचारियों का शोषण करने का स्थाई निगम है, जिसे बिल्कुल भी सहन नहीं किया जायेगा और पदों को मर्ज करने के नाम पर सिंचाई विभाग को सरकार की खत्म करने की मंशा है।

इस अवसर पर अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे

इस अवसर पर जिला सह सचिव पवन शर्मा, ऑडिटर कृष्ण करोड़ा सुशील शर्मा शिवदत्त शर्मा, विक्रम सांगण, राधा कृष्ण, भवन निर्माण कलायत से सचिव बिट्टू,राजकुमार चहल बलबीर सिंह, सिंचाई विभाग से सचिव सतीश, उपप्रधान संदीप,कोषाध्यक्ष देवी दत्त शर्मा, कृष्ण, सुरेश, कुलदीप व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : श्री श्याम निशान यात्रा व श्री श्याम नाम की मंगल मेहंदी कार्यक्रम में झूमे श्रद्धालु