मंत्रियों ने सीएम के समक्ष रखी मौजूदा गाड़ियों को बदलने की मांग
फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज और वॉल्वो कार की डिमांड की
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सरकार के मंत्रियों को जल्द ही नई गाड़ियां मिलने वाली है। मंत्रियों ने पुरानी गाड़ियों को बदलने की मांग सीएम नायब सैनी से की है। इसलिए मत्रियों ने नई गाड़ियों के लिए सीएम को बता दिया है। मंत्रियों फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज और वॉल्वो कार की डिमांड सीएम से की है। अब देखना होगा की सरकार कब तक मंत्रियों को नई गाड़िया उपलब्ध कराती है।
वहीं सरकार खुद भी चाहती है कि 3 से 4 लाख तक चल चुकी गाड़ियों को अब मंत्रियों के काफिले से बाहर कर दिया जाए। इनकी जगह पर नई लग्जरी कार और एसयूवी को शामिल किया जाएगा। मंत्रियों की चॉइस को देखते हुए अधिकारियों ने नई गाड़ियों की खरीद के लिए होमवर्क भी शुरू कर दिया है।
पिछले कार्यकाल में खरीदी गई थी फॉर्च्यूनर
भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान करीब तीन करोड़ रुपए की ज्यादा राशि से 11 फॉर्च्यूनर खरीदी थीं। आपको बता दें की प्रदेश के मंत्रियों को 1 नहीं बल्कि 2 गाड़ियां मिलती हैं। इनमें एक गाड़ी मेन और दूसरी रिलीवर होती है।