LPG Gas Cylinder, चंडीगढ़: महंगाई ने आम घरों का बजट बिगाड़ दिया है. लोगों के लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले घरेलू गैस सिलेंडर को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. दरअसल, प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार द्वारा 40 लाख परिवारों को ₹500 में घरेलू गैस सिलेंडर पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए सरकार द्वारा हर घर ग्रहणी पोर्टल लांच कर दिया गया है. बता दें कि तीज उत्सव में मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना का ऐलान किया गया था.
एक साल में मिलेंगे 12 सिलेंडर
ऐसे उपभोक्ता जो अंत्योदय परिवारों से संबंध रखते हैं, उन्हें 1 साल में 12 सिलेंडर मिल पाएंगे. सिलेंडर की बुकिंग करवाते समय उन्हें उसका पूरा चार्ज देना होगा. बाद में 500 रूपए से ज्यादा की राशि उनके बैंक खातों में भेज दी जाएगी. इसके लिए उपभोक्ता का बैंक खाता गैस कनेक्शन के साथ जुड़ा हुआ होना चाहिए.
डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी राशि
बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को पंचकूला में स्टेट इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और वर्ल्ड क्लास शूटिंग रेंज स्पोर्ट्स कंपलेक्स का शिल्यानाश कर रहे थे. इस दौरान इस पोर्टल को लांच किया. उन्होंने कहा कि हम केवल घोषणा नहीं करते बल्कि उन्हें लागू कर देते हैं. इस पोर्टल के जरिए से जो राशि ₹500 से ज्यादा होगी, वह लाभार्थी के बैंक खातों में हर महीने डीबीटी के माध्यम से भेज दी जाएगी.
ऐसे करें योजना के लिए रजिस्ट्रेशन
- इसके लिए लाभार्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://epds.haryanafood.gov.in/account/lpg पर जाना होगा.
- अगली स्किन पर आपसे परिवार पहचान पत्र यानी फैमिली आईडी को दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
- आपके फोन नंबर पर ओटीपी वेरीफाई करवाया जाएगा.
- उसके बाद, आपको अपने गैस कनेक्शन से संबंधित सभी जानकारी को भर देना होगा.
- अब फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.
- इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
- आपके आवेदन को जाँचा जाएगा. सब कुछ सही पाने पर सब्सिडी की राशि हर महीने आपके खाते में राशि भेज दी जाएगी.