इशिका ठाकुर,करनाल :

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 1000 हर हित स्टोर एवं वीटा बूथ खोलने का लक्ष्य किया निर्धारित, मुख्यमंत्री अंत्योदय योजना के तहत हर हित स्टोर में वीटा बूथ खोलने के लिए बीपीएल की प्रतिभूति राशि होगी माफ : उपायुक्त अनीश यादव

हरियाणा में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का कोई भी पात्र व्यक्ति अगर हर हित स्टोर खोलने के लिए आवेदन करता है तो डेयरी फेडरेशन दोबारा ऐसे युवाओं की प्रतिभूति राशि माफ कर दी जाएगी इसी तरह वीटा बूथ खोलने के लिए भी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को प्रतिभूति राशि जमा नहीं करनी पड़ेगी।

वीटा बूथ एवं हर हित स्टोर खोलने की योजना

उपायुक्त अनीश यादव ने इस बारे अधिक जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए वीटा बूथ एवं हरित स्टोर खोलने की योजना क्रियान्वित की जा रही है। युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए। हर हित स्टोर के लिए बैंक ऋण की सुविधा भी दी जा रही है। पात्र व्यक्ति के पास ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में किराए या खुद का 200 वर्ग फीट का स्थान होना चाहिए तथा पात्र व्यक्ति की आयु 18 से 55 साल व शैक्षणिक योग्यता केवल दसवीं पास होनी जरूरी है। इसी तरह वीटा बूथ खोलने के लिए करीब 2 लाख 70 हजार रुपये तक लागत आती है।

घर बैठे ही रोजगार के अवसर उपलब्ध

उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत हरियाणा एग्रो द्वारा 15 प्रतिशत और बैंक द्वारा 85 प्रतिशत ऋण प्रदान किया जाता है। 12 बाई 12 वर्ग फीट में वीटा का बूथ स्थापित किया जा सकता है। बीपीएल परिवार से जहां कोई प्रतिभूति राशि नहीं ली जाती, वहीं अंत्योदय पात्र से केवल रुपये 10 हजार व सामान्य श्रेणी के आवेदक से सिक्योरिटी के रूप में रुपये 50 हजार की राशि ली जाती है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 1000 हर हित स्टोर एवं वीटा बूथ खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हर-हित योजना के तहत गांव व शहरों में हर-हित रिटेल स्टोर खोले जा रहे हैं। युवाओं को सरकार की इस योजना का लाभ लेकर खुद का व्यावसाय स्थापित करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे युवा न केवल स्वयं का कारोबार करेंगे बल्कि अन्य युवाओं को भी रोजगार दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि हर हित स्टोर खोलने से युवाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और उन्हें घर बैठे ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इससे उन्हें 10 प्रतिशत लाभ या न्यूनतम 15 हजार रुपये की मासिक आय सुनिश्चित होगी। हर हित स्टोर पर मिलने वाले सभी खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता अन्य उत्पादों की तुलना में बेहतर एवं मार्किट से कम दर पर होगी।

ये भी पढ़ें :ब्रेकफ़ास्ट में कुछ नया खाना है तो नाश्ते में बनाएं मिक्स दाल वड़ा

ये भी पढ़ें : लडाई-झगडे के मामले का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की अपील

ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook