Haryana News: हरियाणा सरकार ने 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद करने की गारंटी दी

0
328
Haryana News: हरियाणा सरकार ने 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद करने की गारंटी दी
Haryana News: हरियाणा सरकार ने 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद करने की गारंटी दी

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू ने अधिसूचना की जारी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: प्रदेश के किसानों को सैनी सरकार ने एक बड़ा नायाब तोहफा दिया है। सरकार ने 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने की गारंटी दे दी है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के किसानों को लाभ होगा। इन 24 फसलों को एमएसपी से कम रेट पर नहीं खरीदा जाएगा।

इस संबंध में सरकार की ओर से कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू ने अधिसूचना जारी का है कि सरकार किसानों के 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद करेगी। बता दें कि इस समय हरियाणा में पंजाब की सीमा से सटे शंभू बॉर्डर (अंबाला) और खनौरी बॉर्डर (जींद) पर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र सरकार से किसान मांग कर रहे हैं कि फसलों के एमएसपी की गारंटी दी जाए, जिसके लिए वह दिल्ली कूच करने के लिए बॉर्डर पर जमे हुए हैं।

यह हैं 24 फसलें

रागी, सोयाबीन, नाइजरसीड, कुसुम, जौ, मक्का, ज्वार, जूट, खोपरा, ग्रीष्म मूंग, धान, बाजरा शामिल हैं। इसके साथ खरीफ मूंग, उड़द, अरहर, तिल, कपास, मूंगफली, गेहूं, सरसों, चना, मसूर, सूरजमुखी और गन्ना शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में रागी, सोयाबीन, नाइजरसीड, कुसुम, जूट और खोपरा जैसी फसलें नहीं उगाई जाती हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सैनी सरकार इन फसलों को सूची में शामिल किया है।

ये भी पढ़ें :  गुरुग्राम में लाल डोरा का दंश झेल रहे परिवारों को मिलेगा संपत्ति का मालिकाना हक