Haryana News: हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनर्स को दिया दीपावली का तोहफा

0
156
हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनर्स को दिया दीपावली का तोहफा
Haryana News: हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनर्स को दिया दीपावली का तोहफा

महंगाई भत्ते में की 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी
दीपावली से पहले मिलेगी सैलरी व पेंशन
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: प्रदेश की नायब सरकार ने नायाब फैसला लेते हुए प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनर्स को दीपावली का तोहफा दिया है। नायब सरकार ने कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया है। यानि की महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इसे लेकर फाइनेंस डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। आॅर्डर में कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशन भोगियों को भी इससे राहत मिलेगी। इसका भुगतान अक्टूबर के वेतन और पेंशन के साथ किया जाएगा। ये आदेश 1 जुलाई 2024 से ही प्रभावी रहेंगे। इससे पहले सरकार ने जुलाई 2024 में महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाया था। तब कर्मचारियों और पेंशन धारकों का डीए 46 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया गया था।

30 अक्टूबर तक दें दी जाएगी सैलरी व पेंशन

वहीं सरकार ने यह भी फैसला किया है कि कर्मचारियों को दीपावली से पहले मिलेगी सैलरी और पेंशन दें दी जाएगी। दिवाली की चार दिन की छुट्टियों की वजह से यह निर्णय लिया गया है। सरकारी कर्मचारियों के अलावा पेंशन भी 30 अक्टूबर तक दे दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : National News : President Draupadi Murmu की तीन देशों की यात्रा ने भारत-अफ्रीका संबंधों में नए मानदंड स्थापित किए

यह भी पढ़ें : Delhi Pollution : हवा में जहर, दिल्ली पे कहर, कौन जिम्मेदार ?