Haryana News: सरपंचों की पावर बढ़ा सकती है हरियाणा सरकार

0
118
सरपंचों की पावर बढ़ा सकती है हरियाणा सरकार
सरपंचों की पावर बढ़ा सकती है हरियाणा सरकार

आज सीएम कर सकते हैं ऐलान
Haryana News Chandigarh (आज समाज)चंडीगढ़: हरियाणा में लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा सरकार अब राहत पर राहत देने वाले फैसले कर रही है। इसी को लेकर अब मुख्यमंत्री नायब सैनी सरपंचों की पावर को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं। इससे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने कार्यकाल में सरपंचों के अधिकारों को सीमित कर दिया था। इससे प्रदेश भर में सरपंचों के द्वारा आंदोलन किया गया था। दरअसल, कुरुक्षेत्र में सरपंचों को लेकर एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम सरकार के द्वारा रखा गया है, जिसमें सीएम बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इससे पहले चंडीगढ़ में सीएम सैनी मीडिया से रुबरू होंगे। संभावना है कि सीएम सरपंचों को लेकर कोई बड़ा ऐलान करें।

दोपहर 1 बजे सम्मेलन

राज्य स्तरीय सरपंच सम्मेलन का आयोजन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आॅडिटोरियम में दोपहर एक बजे होगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। राज्य मंत्री महिपाल ढांडा की अध्यक्षता में ये सम्मेलन आयोजित किया गया है। शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा भी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

सरपंच कर चुके विरोध का ऐलान

हरियाणा सरकार द्वारा कुरुक्षेत्र में प्रदेशभर के सरपंचों के राज्य स्तरीय सम्मेलन का झज्जर जिले के सरपंचों ने बहिष्कार किया है। इस मुद्दे को लेकर सोमवार को झज्जर की छोटूराम धर्मशाला में जिलेभर के ग्राम सरपंचों की बैठक भी हो चुकी है। बैठक में सभी वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने अभी तक ग्राम सरपंचों पर केवल लाठियां ही भांजी हैं। सरपंचों के लिए कुछ भी नहीं किया। यही वजह है कि इस राज्य स्तरीय सम्मेलन का वह हिस्सा नहीं बनेंगे।