यमुनानगर : हरियाणा सरकार बीपीएल व एएवाई कार्डधारकों को सरसो के तेल के बदले हर महीने मिलेगी अकाउंट में सब्सिडी

0
438
dc
dc

प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सभी बीपीएल तथा एएवाई कार्डधारकों को सरसो के तेल के स्थान पर पैसे प्रति मास सब्सिडी की राशि देने का निर्णय लिया गया है तथा लाभाथीर्यों के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने हेतू उनकी फैमीली आईडी में बैक अकाउंट अपडेट करवाने बारे निर्देश दिए है।
अत: जिन बीपीएल तथा एएवाई कार्डधारकों के बैंक खाता उनकी फैमीली आईडी में सही नही है या दर्ज नही है, उसकी सूची खादय एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र के राशन डिपू पर उपलब्ध करवा दी गई है। अत: जिला के प्रत्येक बीपीएल तथा एएवाई कार्डधारकों से अनुरोध है कि वह अपने राशन डिपू पर जाकर सूची में अपनी डिटेल चैक करें, जिस भी कार्डधारक का नाम सूची में पाया जाता है वह तुरन्त अपने नजदीकी अटल सेवा केन्द्र/नागरिक सुविधा केन्द्र में जाकर अपनी फैमीली आईडी में अपना बैंक खाता नम्बर सही करवाते हुए अपनी फैमिली आईडी अपडेट करवाना सुनिश्चित करें ताकि हरियाणा सरकार द्वारा सरसो के तेल के स्थान पर पैसे प्रति मास की दर से दी जा रही सब्सिडी की राशि की अदायगी बैंक खाते में की जा सकें।