सीएम सैनी ने हेलिकॉप्टर में बैठने से पहले की पूजा-अर्चना
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी अब नए हेलिकॉप्टर में सफर किया करेंगे। हरियाणा सरकार ने जर्मनी से नया हेलिकॉप्टर खरीद लिया है। हेलिकॉप्टर पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हेलिकॉप्टर में बैठने से पहल विधिवत पूजा-अर्चना की। हरियाणा सरकार द्वारा खरीदे गए हेलिकॉप्टर की कीमत 80 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस हेलिकॉप्टर को खरीदे की मंजूरी पूर्व सीएम मनोहर लाल के कार्यकाल में ही दे दी गई थी। लेकिन वित्त विभाग द्वारा नए हेलिकॉप्टर खरीदने पर रोक लगाने से मामला अधर में लटक गया था। जिसे अब मंजूरी मिली है। मंजूरी मिलते ही सरकार ने नया हेलिकॉप्टर खरीद लिया।
इससे पहले हरियाणा सरकार ने 2008 में नया हेलिकॉप्टर खरीदा था। अब वह हेलिकॉप्टर पुराना हो गया था। सरकार ने सुरक्षा संबंधी नियमों का हवला देते हुए नए हेलिकॉप्टर को खरीदा। पुराने हेलिकॉप्टर के रख-रखाव पर भी सरकार द्वारा ज्यादा पैसा खर्च किया जा रहा था। इसलिए सरकार ने नया हेलिकॉप्टर खरीदने का प्रस्ताव पास किया।
ये भी पढ़ें : सीआरपीएफ के अधिकारी ने किया शहीद की बेटी का कन्यादान