Haryana News: हरियाणा सरकार ने चुनाव ड्यूटी अफसरों के तबादलों पर लगाई रोक

0
198
Haryana News: हरियाणा सरकार ने चुनाव ड्यूटी अफसरों के तबादलों पर लगाई रोक
Haryana News: हरियाणा सरकार ने चुनाव ड्यूटी अफसरों के तबादलों पर लगाई रोक

प्रदेश में होने है नगर निकायों के चुनाव, वोटर लिस्ट को दिया जा रहा अंतिम रूप
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर तुरंत रोक लगा दी है। नगर निकायों के चुनाव के बाद इन अधिकारियों के तबादलों पर विचार किया जाएगा। सरकार ने यह रोक इसलिए लगाई है ताकि वोटर लिस्ट को लेकर जो कार्य जारी है वह प्रभावित न हो। हरियाणा में जल्द ही नगर निकायों के चुनाव होने है। ऐसे में यदि इनका ट्रांसफर किया जाता है तो वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देने में परेशानी आएगी।

इसको देखते हुए मुख्य सचिव आॅफिस की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्ष और बोर्ड, निगमों के प्रबंध निदेशकों तथा मुख्य प्रशासकों को जारी आदेश में कहा गया है कि मतदाता सूचियों का प्रारूप 7 जनवरी को प्रकाशित किया गया था। इस बारे में दावे और आपत्तियां संबंधित पुनरीक्षण प्राधिकारी द्वारा 13 जनवरी तक प्राप्त की जाएंगी। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 28 जनवरी को किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग की लेगी होगी स्वीकृति

आदेश में कहा गया है कि इन नगर निगमों-परिषदों की मतदाता सूचियों को तैयार करने के काम में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन तक स्थानांतरित न किया जाए। हालांकि, यदि किसी मामले में इस कार्य से जुड़े किसी अधिकारी या कर्मचारी का तबादला करना अति आवश्यक हो तो इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की पूर्व लिखित स्वीकृति प्राप्त की जाए।

ये भी पढ़ें : Prayagraj Kumbh: महाकुंभ में साफ हवा के लिए योगी सरकार ने मियावाकी तकनीकी से बसा दिए घने जगंल