Haryana Government Action: नूंह हिंसा के बाद एसपी-डीसी हटाए, 250 झोपड़ियों पर चला बुलडोजर, कार्रवाई आज भी जारी

0
344
Haryana Government Action
नूंह हिंसा के बाद एसपी-डीसी हटाए, 250 झोपड़ियों पर चला बुलडोजर

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Government Action, चंडीगढ़/नूंह: हरियाणा के नंूह जिले में 31 जुलाई को धार्मिक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद प्रदेश की मनोहर लाल सरकार लगातार एक्शन मोड में है। सरकार ने जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वरुण सिंघला और डीसी प्रशांत पंवार को हटा दिया है। प्रशांत की जगह धीरेंद्र खड़गटा नए डिप्टी कमिश्नर होंगे। खड़गटा पहले भी नूंह में डीसी रह चुके हैं। एसपी सिंगला हिंसा के दिन छुट्टी पर थे। अब उन्हें भिवानी जिले का चार्ज दिया गया है। उनकी जगह पर नरेंद्र बिजारणिया को बतौर पुलिस अधीक्षक नूंह जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिजारणिया पहले भिवानी के एसपी थे और साथ में वह एडीजी (लॉ एंड आर्डर) के ओएसडी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे।

झोपड़ियों में अवैध रह रहे थे रोहिंग्या, हिंसा में शामिल थे

प्रशासन ने नूंह के तावडू इलाके में कल 250 झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर चला दिया। आज भी बुलडोजर की कार्रवाई अवैध कब्जों पर जारी है। तावड़ू में जिन झुग्गी-झोपड़ियों पर कल प्रशासन की तरफ से कल बुलडोजर की कार्रवाई की गई वह निर्माण अवैध थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार यहां झुग्गियों में बांग्लादेशी रोहिंग्या अवैध तरीके से रह रहे थे और वे हिंसा में शामिल थे। सूत्रों ने बताया कि कई युवकों के नाम एफआईआर में दर्ज हैं। झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और सुरक्षाबल मौजूद रहे ताकि किसी तरह के हमले को रोका जा सके।

सरकार के आदेश पर कार्रवाई की गई : एसपी बिजारणिया

एसपी बिजारणिया ने बताया कि सरकार के आदेश पर  कार्रवाई की गई है। अवैध घुसपैठियों पर प्रशासन की पैनी नजर है। इस कार्रवाई को यूपी की बुलडोजर कार्रवाई के तौर पर भी देखा जा रहा है। इससे पहले हिंसा की जांच के लिए सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की आठ और तीन स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीमें बनाई हैं। इसी के साथ राज्य के अपर मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद ने बताया कि जल्द ही नूंह में सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स का सेंटर बनाया जाएगा। गुरुवार को एक हजार जवानों की सेकेंड इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) का हेडक्वार्टर नूंह जिले में शिफ्ट किया गया था।

31 जुलाई को बजरंग यात्रा के दौरान भड़की थी हिंसा

गौरतलब है कि 31 जुलाई को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने हर साल की तरह ब्रजमंडल यात्रा निकाली थी। जब यह यात्रा नंूह से गुजर रही थी तभी शरारती तत्वों ने इस पर हमला कर दिया था। इसके बाद हिंसा की आग साथ लगते गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल आदि जिलों में भी फैल गई। प्रदर्शनकारियों ने सैकड़ों की संख्या में वाहन जला दिए हैं और कई मकान व दुकानों को नुकसान पहुंचाया है। अब तक हिंसा में सात लोगों की मौत हो चुकी है।

अब तक 102 एफआईआर, 202 गिरफ्तार

प्रदेश पुलिस ने कुल 102 केस दर्ज किए हैं और 202 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ 78 संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। 102 मामलों में नूंह में 55, गुरुग्राम में 23, पलवल में 18 और रेवाड़ी-फरीदाबाद में 3-3 मामले दर्ज हुए हैं। 202 में से अकेले नूंह से गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 141 पहुंच गई है। हरियाणा के अपर मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद ने यह जानकारी दी है। इस बीच गुरुग्राम के बसई रोड स्थित भवानी एंक्लेव में करीब 12 वाहनों के शीशे तोड़े जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार तड़के वारदात को अंजाम दिया गया। दो युवक तोड़फोड़ करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।

यूपी की तर्ज पर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर शुक्रवार को नंूह के विभिन्न मजदूर संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना हैं कि सांप्रदायिक हिंसा से लोगों में भय और डर का वातावरण बना हुआ है। फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के हिंदू समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को यूपी के मुख्यमंत्री की तर्ज पर आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में हिंसा या दंगा करने से पहले आरोपी दस बार सोचें।

राजस्थान से भी नूंह आए थे दंगाई, पांच अरेस्ट

नूंह हिंसा के तार राजस्थान से भी जुड़ गए है। हिंसा वाले दिन कुछ दंगाई भरतपुर और अलवर के कुछ गांवों से भी पहुंचे थे। वहां के पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें से चार आरोपी तो भरतपुर के उसी पहाड़ी थाना क्षेत्र के हैं, जहां के दो मुस्लिम युवकों नासिर-जुनैद की फरवरी में जिंदा जलाकर हत्या हुई थी।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.